Home मराठवाडा अडानी ग्रुप राजस्थान में करेगा 40 हजार करोड़ का निवेश, सरकार के...

अडानी ग्रुप राजस्थान में करेगा 40 हजार करोड़ का निवेश, सरकार के साथ एमओयू

0

जयपुर. प्रदेश में सरकार व अडानी ग्रुप अगले 10 साल में 20 हजार हेक्टेयर जमीन पर 10 हजार मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क बनाएगा। इस पार्क से दो साल (2017 तक ) बाद बिजली उत्पादन शुरु हो जाएगा। इसके लिए सरकार व अडानी ग्रुप की 50- 50 फीसदी भागीदारी से संयुक्त उपक्रम कंपनी बनाई जाएगी।

इस संयुक्त उपक्रम कंपनी के चेयरमेन राज्य सरकार का मुख्य सचिव या अन्य आला अधिकारी होगा तथा प्रबंध निदेशक (एमडी) अडानी ग्रुप का होगा। प्रोजेक्ट पर करीब 60 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसमें से 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश अडानी ग्रुप की कंपनी करेगी। सोलर पार्क पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर व जैसलमेर जिलों में विकसित किए जाएंगे।
राज्य सरकार व अडानी के बीच हुआ एमओयू: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व अडानी समूह के प्रबंध निदेशक राजेश अडानी की उपस्थिति में सोमवार को राज्य सरकार व अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ। एमओयू पर राज्य सरकार की ओर से राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड के एमडी बी. के. दोसी व अडानी समूह की ओर से अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीईओ विनीत जैन ने हस्ताक्षर किए।
लगेंगा 10 हजार मेगावाट का सोलर पार्क: इस एमओयू के तहत अडानी समूह की फ्लैगशिप कम्पनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड राज्य में आगामी 10 वर्षों में 10 हजार मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क विकसित करेगी। इनमें से 5 हजार मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क अगले पांच वर्षों में विकसित किए जाएंगे। इन सोलर पार्कों में 5 हजार मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्रोजेक्ट अडानी समूह की ओर से स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज की ओर से सोलर उपकरण निर्माण इकाइयां व विद्युत प्रसारण तंत्र भी विकसित किया जाएगा।
40 हजार करोड़ का निवेश प्रस्तावित: अडानी समूह की ओर से राज्य में करीब 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है। एमओयू के मौके पर ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय मल्होत्रा, मुख्यमंत्री के सचिव तन्मय कुमार, बीआईपी के आयुक्त डॉ. समित शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है, पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के बीच निवेश को लेकर दो मुलाकातें हो चुकी हैं। अडानी समूह इससे पहले गुजरात में भी सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने के लिए भारी-भरकम निवेश की घोषणा कर चुका है।

Exit mobile version