Home हिंदी खबरे नगर परिषद लांजी कार्यालय में टीकाकरण हेतु वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समिति...

नगर परिषद लांजी कार्यालय में टीकाकरण हेतु वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की आयोजित बैठक

0

लांजी। नगर परिषद लांजी सभाकक्ष में वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई। बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुये सारिका परस्ते नायब तहसीलदार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद लांजी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कोरोना की नियमित समीक्षा एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के लिए जारी वेबलिंक उपलब्ध कराते हुए बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर डॉ. नम्रता पशीने एवं डॉ किशोर सोनवाने के द्वारा अवगत कराया गया कि नगर के आम नागरिकों को कोविड टीकाकरण(वेक्सिीनेशन) लगवाने हेतु प्रेरित कर सत् प्रतिशत वेक्सिीनेशन होना चाहिए, वर्तमान में जो टीकाकरण केन्द्र बने हुए है उन्हे और सक्रिय किया जायें।

गणमान्य नागरिक/जनप्रतिनिधि द्वारा बैठक में भाग लिया गया है जिसमें अवगत कराया गया कि नगर के प्रत्येक नागरिक, व्यवसायियों, दुकानदारों को वेक्सिीनेशन लगवाने के प्रति जागरूक करने के लिए आम सूचना, समाचार पत्र इत्यादि के माध्यम से निवेदन कर वेक्सीनेशन लगवाने हेतु प्रेरित किया जाना होगा। सारिका परस्ते नायब तहसीलदार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद लांजी द्वारा गठित वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समिति के वार्ड प्रभारी को अवगत कराया गया कि दिनंाक 25 एवं 26 अगस्त 2021 को कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान का अयोजन किया जाना है, जिसमें आम नागरिक एवं समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान के संचालकों, दुकानदारों को सूचित करे कि वे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान में कार्यरत् समस्त कर्मचारी एवं स्वयं तथा अपने परिवार के सदस्यों को सत्प्रतिशत टीकाकरण महाअभियान में सम्मेलित होकर टीकाकरण करवायें।

इसके साथ ही कार्यालय नगर परिषद द्वारा टीकाकरण महाअभियान में सम्मेलित होने हेतु प्रथम एवं द्वितीय डोस अवश्य लगवायें जाने के लिए आम सूचना नगर में प्रसारित किए जाने के भी निर्देश दिए गए। वार्ड स्तरीय संकट प्रंबधन समिति की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्त की गई।

Exit mobile version