Home हिंदी खबरे जय श्री राम, जय हनुमान के नारों से गूंज उठी नगरी मंदिरों...

जय श्री राम, जय हनुमान के नारों से गूंज उठी नगरी मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

0

गोंदिया। रामभक्त अजर अमर वीर श्री हनुमान जन्मोत्सव शनिवार 16 अप्रैल को पूरे शहर में शहर के श्री हनुमान मंदिरों में बड़े धूमधाम से आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना के गत 2 सालों के दौरान जन्मोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था जिससे इस वर्ष भक्तों का उत्साह कई गुना अधिक नजर आया शहर के सभी श्री हनुमान मंदिरों में सुबह से ही विभिन्न धार्मिक आयोजन चलते रहे जिसमें सर्वप्रथम हनुमान जी का अभिषेक, हवन, पूजन, कीर्तन हनुमान चालीसा, सुंदरकांड आदि का आयोजन होने के साथ ही शहर के अधिकांश मंदिरों में दिन में व शाम को महाप्रसाद का आयोजन भी आयोजकों द्वारा किया गया जिसका लाभ शहर के सभी भक्तों द्वारा लिया गया।

                      श्री हनुमान मंदिर गौशाला वार्ड

श्री हनुमान मंदिर गौशाला वार्ड में पूर्व पार्षद राकेश ठाकुर व शीलू ठाकुर के मार्गदर्शन में मंदिर समिति द्वारा हवन पूजन आयोजित करने के साथ ही महाप्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें परिसर के हजारों भक्तों द्वारा प्रभु श्री हनुमान का हनुमान जी के दर्शन करने के पश्चात महाप्रसाद का लाभ लिया।

          घाट वाले हनुमान जी

सरकारी तलाव अंडर ग्राउंड के समीप श्री घाट वाले हनुमान जी के मंदिर में पूर्व पार्षद व शिवसेना के शहर अध्यक्ष लोकेश यादव व समिति द्वारा हनुमान जी का अभिषेक हवन करने के साथ ही संगीतमय भजनों की प्रस्तुति व हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ ही महाप्रसाद का आयोजन किया गया जो दोपहर से शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा जिसमें हजारों लोगों ने महा प्रसाद का लाभ लिया।

                    संकट मोचन हनुमान मंदिर कुंदन कुटी

संकट मोचन हनुमान मंदिर कुंदन कुटी बाजपाई वार्ड में दोपहर में श्री हनुमान जी का महाअभिषेक करने के साथ ही हवन किया गया वह शाम को महाप्रसाद का आयोजन किया गया तथा इस दौरान संगीत में हनुमान चालीसा व भजनों का रंगारंग भक्ति में समा बना रहा।

                श्री हनुमान मंदिर हनुमान चौक सिविल लाइन

श्री हनुमान मंदिर हनुमान चौक सिविल लाइन यह शहर का एक जागृत हनुमान मंदिर है जहां पर वर्ष भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है लेकिन हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य विशाल कार्यक्रम आयोजन समिति द्वारा आयोजित किए जाते हैं जहां 1 दिन पूर्व विशाल हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन जन्मोत्सव के पर्व पर हनुमान जी का अभिषेक हवन पूजन के साथ ही विशाल महाप्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर परिसर में प्रत्यक्ष रूप से करीब 15000 लोगों ने व टिफिन व्यवस्था के अंतर्गत करीब 10000 लोगों ने इसका लाभ लिया।

           लेटे हुए हनुमान मंदिर गौतम नगर बाजपाई वार्ड

श्री लेटे हुए हनुमान मंदिर गौतम नगर बाजपाई वार्ड यह एक पुरातन श्री हनुमान मंदिर है जहां पर भी जन्मोत्सव के पर्व पर श्री हनुमान जी का महाअभिषेक हवन पूजन भजन कीर्तन कर महाप्रसाद आयोजित किया गया।

गोंदिया/नागरा-शिव मंदिर चौक,नागराधाम,हनुमान मंदिर मे हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम जोर शोर से मनाया गया।जिसमे प्रात सुबह 7 बजे पंडित शिव चौबे की मधुर मंत्रोपचार के साथ श्री हनुमानजी का अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात उसके बाद श्री हनुमान मंदिर से श्री रामचरित मानस की भव्य पालखी यात्रा ग्राम भ्रमण के लिये निकाली गई।उसके बाद मंदिर मे 108 हनुमान चालीसा का समिती के मार्फत पाठ किया गया।ऐंव रात्री 8 बजे श्री हनुमानजी की आरती कर “श्री हनुमान जन्मोत्सव समिती” के मार्फत महाप्रसाद वितरीत किया गया।

मुंडीपार येथे हनुमान जन्मोत्सव उत्साहात साजरा
गोरेगांव:-हिंदू धर्मात भगवान हनुमान यांना विशेष स्थान आहे. साहस आणि भक्तीचे प्रतीक म्हणून भगवान हनुमानाची पूजा केली जाते.या दिवशी शनिवार येत असल्याने या हनुमान जन्मोत्सवाला विशेष महत्त्व प्राप्त झाले आहे. धार्मिक मान्यतेनुसार मंगळवार आणि शनिवार श्रीराम भक्त हनुमानजी यांना समर्पित आहे.
श्री हनुमान जन्मोत्सव सोहळा, रामायण पारायण, धार्मिक कार्यक्रम, अशा विविध कार्यक्रमांचे आयोजन करून गावातील माता चौक हनुमान मंदिरात आज 16 एप्रिलला शनिवारी हनुमान जन्मोत्सव मोठ्या उत्साहात साजरा करण्यात आला. हनुमान मंदिरात दर्शनासाठी भाविकांनी गर्दी केली होती.
हनुमान जन्मोत्सवनिमित्त गावातील मारुती मंदिरे तोरण-पताकांनी व रोषणाईने सजविण्यात आली होती. सकाळपासूनच मंदिरांमध्ये भक्तांची ये-जा होती. हनुमान जन्मोत्सव शुभेच्छा देणारे फलक लावण्यात आले होते.
मुंडीपार माताचौक हनुमान मंदिरात सार्वजनिक ग्रामीण दुर्गा उत्सव समिती व जयबजरंग भजन मंडळ माताचौक मंडळाच्या पुढाकाराने संगीतमय हनुमान चालिसा पठण कार्यक्रमाचे आयोजन करण्यात आले होते. हनुमान जन्मोत्सव सोहळ्यात ग्राम मुंडीपार येथील हनुमान भक्त मोठ्या संख्येने सहभागी झाले.
सार्वजनिक ग्रामीण दुर्गा उत्सव समिती व जयबजरंग भजन मंडळातर्फे हा उपक्रम गेल्या कित्येक वर्षांपासून अव्याहतपणे सुरू आहे.
सकाळी रुद्राभिषेक, दुपारी जन्मोत्सव त्यानंतर ढोल- ताशाच्या गजरात संपुर्ण ग्राम मुंडीपारच्या गल्लोगल्लीतुन हनुमान जन्मोत्सव शोमायात्रा(रैली) काढण्यात आली. आणि संध्याकाळी महाप्रसाद वितरण करण्यात आला. महाप्रसादाला भाविकांचा चांगला प्रतिसाद मिळाला.यावेळी मंडळाचे पदाधिकारी,युवकवर्ग व गावकरी भक्तजन उपस्थित होते.

error: Content is protected !!
Exit mobile version