Home हिंदी खबरे तहसील के फुलचुर, फुलचुरटोला पिंडकेपार मुर्री, कारंजा सहित 106 गाँवों को मिलेगा पीने का शुद्ध जल

तहसील के फुलचुर, फुलचुरटोला पिंडकेपार मुर्री, कारंजा सहित 106 गाँवों को मिलेगा पीने का शुद्ध जल

0

गोंदिया- तहसील में पिछले दो दशक से अधिक समय से पीने के शुद्ध जल के संकट से गुजर रहे ग्रामों को इस समस्या से निजात दिलाने विधायक विनोद अग्रवाल सतत प्रयासरत रहे है। उनका संकल्प है कि हर-घर नल और हर-घर पीने का शुद्ध जल ग्रामीण नागरिकों को प्राप्त हो। इस हेतु उन्होंने जो कड़ा संघर्ष जारी रखा, उसपर उन्हें सफलता प्राप्त हुई है। हाल ही में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत गोंदिया के लिए विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासों से महाराष्ट्र सहसन के पानी पुरवठा व स्वच्छता विभाग के शासन निर्णय क्र.जजिमी -२०२२/प्र.क्र.१२७/पापु.-१३ के तहत दि. २७ एप्रिल २०२२ को २२७ करोड़ रुपये के कार्य को मंजूरी प्रदान हुई है | गोंदिया तहसील के अनेक गाँव आज भी शुद्ध जल के संकट से गुजर रहे है। कई गाँव में महज खानापूर्ति के लिए चलाई गई जलापूर्ति योजना आज दम तोड़कर शो-पीस बनी हुई है। विधायक विनोद अग्रवाल का संकल्प था कि मैं हर गाँव में हर-घर नल और घर घर पीने का शुद्ध जल पहुंचाने का प्रयास करू। आज उस संकल्प को कामयाबी मिल चुकी है और जल्द ही नागरिको को स्वप्न साकार होनेवाले है | विधायक विनोद अग्रवाल के सतत प्रयास से जल्द ही क्षेत्र के नागरिको को इस गर्मी के मौसम में पानी के भीषण संकट से छुटकारा मिलेगा |

 यह योजना के लिए धापेवाड़ा सिंचन योजना से अलग पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसमें तहसील के फुलचुर, फुलचुर टोला, पिंडकेपार, नंगपुरा मुर्री, कारंजा, डांगोर्ली, दासगांव खुर्द, दासगांव बुजुर्ग, गिरोला, लोहारा, निलज, पांढराबोडी, कामठा, रावनवाड़ी, सावरी, परसवाड़ा, शिरपुरटोला, मुंडीपार, आसोली, तांडा (अदासी), अदासी, खमारी, तुमखेड़ा खुर्द, चुलोद, टेमनी, मुंडीपार, ढाकनी, बटाना, एकोडी, घिवारी, डोंगरगांव, हिवरा, मजितपुर, तेढ़वा, गर्रा बु., नागरा, चुटिया, बघोली, गंगाझरी एवं मुरपार का समावेश हैं। इन ३९ पंचायतों के अंतर्गत आने वाले करीब 106 गाँव को इस योजना का लाभ मिलेगा। फिलहाल 1 लाख 55 हजार की जनसंख्या को इसका लाभ होगा,  इस योजना के तहत प्रतिदिन, प्रतिव्यक्ति 55 लिटर पीने का शुद्ध जल मिलेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version