नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाव हेतु निःशुल्क बेबी किट का वितरण  मदर्स डे 8  मई को

0
16
अन्तर्राष्ट्रीय मातृत्व दिवस के उपलक्ष में महावीर इंटरनेशनल के देश भर में फैले अधिकतम केंद्रों द्वारा निःशुल्क बेबी किट वितरण का कार्य किया जायेगा, जिसमें 21 से अधिक ग्रामीण केंद्रों पर महावीर इंटरनेशनल अपैक्स ने  हार्ट 2 हार्ट इंटरनेशनल हेल्थ केयर एवं रिलीफ (ओटावा, कनाडा) एवं डॉ. मोतीलाल गहलोत एवं निर्मल गहलोत, बीकानेर के सौजन्य से प्राप्त अनुदान राशि से राजकीय अस्पतालों में नवजात शिशुओं के लिए 50-50 बेबी किट्स निःशुल्क वितरण हेतु उपलब्ध करवाएं गए है। इस अवसर पर नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाने एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए माताओं/ परिजनों को जागरूक अभियान का आयोजन भी किया जायेगा। अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर शांति कुमार जैन, IPS एवं अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव वीर सीए अनिल कुमार जैन जी की यह सोच है कि संस्था के केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा नवजात शिशु सुरक्षा के लिए कार्य करे। सह-निदेशक वीरा सीमा शील कुमार जैन द्वारा केंद्रों में बेबी किट भिजवाने की व्यवस्था करवाई गयी। अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक (बाल कल्याण “वात्सलय”) वीरा डॉ रश्मि सारस्वत ने बताया कि संस्था की बेबी किट परियोजना पिछले 16 वर्षों से चलाई जा रही है। प्रति वर्ष देश भर के केंद्रों द्वारा करीब एक लाख बेबी किट्स का वितरण किया जाता है। संस्था द्वारा जब यह देखा गया कि भारत में शिशु मृत्यु दर सबसे अधिक है और यह अज्ञानताए अशिक्षा एवं जागरूकता नहीं होने के कारण है। इसे कम करने के लिए महावीर इंटरनेशनल केंद्र नियमित रूप से गांवों, कस्बों, शहरों और महानगरों के सरकारी नगरपालिका अस्पतालों में नवजात शिशुओं को स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण कपड़ों का किट जिसमे सात आइटम होते है उपलब्ध करवाए जाते है। यह महावीर इंटरनेशनल का अनूठा कार्यक्रम है और अधिकांश लोगों द्वारा इसकी सराहना की जाती है।  वीरा डॉ रश्मि सारस्वत एवं सह-निदेशक वीरा सीमा शील कुमार जैन के अनुसार अपेक्स के सहयोग से आगे भी ग्रामीण क्षेत्रों के अन्य केंद्रों को भी बेबी किट उपलब्ध करवाएं जायेंगें।