एस एम पटेल कनिष्ठ महाविद्यालय में एनएसडीएल द्वारा सेमिनार आयोजित

0
17

गोंदिया,दि.06ः श्री गुजराती राष्ट्रीय केलावानी मंडल द्वारा संचालित शांता बेन मनोहरभाई पटेल कनिष्ठ महाविद्यालय में विश्व की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी में से एक “नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड” एनएसडीएल संगठन के माध्यम से वित्तीय व्यवस्थाओ एवं “वित्तीय प्रबंधन” प्रदर्शन एवं चर्चा सत्र का आयोजन संस्था सदस्य अवनेश भाई मेहता की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में एन एस डी एल के प्रवक्ता  ओमकार आपेट एवं जतिन उनारकर कर को अवनेश भाई मेहता , विपुल पालन, एवं प्राचार्य श्रीमती रिजवाना ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। तत्पश्चात दोनों प्रवक्ता ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड एन एस डी एल संगठन का अर्थ महत्व एवं इसकी कार्यप्रणाली जो भारतीय पूंजी बाजार में नवीन और लचीली प्रौद्योगिक प्रणालियों का उपयोग करते हुए अपने डिपॉजिटरी पार्टनर के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क के माध्यम से निवेशको स्टॉक ब्रोकरो कस्टोडियन, जारीकर्ता कंपनियों इत्यादि को सेवा कैसे प्रदान करता है। सभी पर विस्तृत जानकारी कक्षा 11वीं 12वीं के विद्यार्थियों को देखकर वित्तीय संभावनाओं पर कुशल मार्गदर्शन ।किया कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सक्रिय भाग लेते हुए विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे ज्ञानवर्धक इस कार्यक्रम की संस्था सचिव श्री अजय भाई वडेरा ने सराहना की कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रिजवाना अहमद एवम आभार श्रीमती किंजल मेहता ने किया कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों ने सहयोग दिया।