साहित्य मंडल का दीपोत्सव-कविताओं से आनंदित हुआ वातावरण

0
12

गोंदिया. भिन्न भाषी साहित्य मंडल ने अपनी परम्परा का निर्वाह करते हुए दीपावली पर दीपोत्सव दीप मिलन समारोह संस्था के वरिष्ठ सदस्य कवि प्रकाश मिश्रा के गणेश नगर स्थित निवास पर गुरुवार दि.3 नवम्बर को आयोजित किया. अध्यक्षता श्री राजस्थानी ब्राह्मण सभा ट्रस्ट बोर्ड के उपाध्यक्ष पं. बजरंग लाल शर्मा ने की, बतौर संचालक वरिष्ठ कवि रमेश शर्मा मंच पर उपस्थित थे. माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.आरंभ में हिन्दी की राष्ट्रभाषा के रूप मेंं क्रियाशीलता हेतु शासकीय प्रयास विषय पर विमर्श हुआ. पश्चात कवि गोष्ठी में आमंत्रित कवि यादोराव चौधरी, चिरंजीव बिसेन, निखिलेशसिंह यादव, असीम आमगांवी, मनोज बोरकर मुसव्विर, छगन पंचे छगन,शशि तिवारी, प्रकाश मिश्रा एवं रमेश शर्मा की कविताओं का भरपूर आनंद रसिक श्रोताओं ने लिया. इस प्रसंग पर संस्था की गतिविधियों में विशेष योगदान के लिए सचिव मनोज लक्ष्मीनारायण जोशी, सह सचिव जितेन्द्र हरिचरण तिवारी एवं सदस्य पं. कन्हैयालाल रामनाथ तिवारी का अध्यक्ष एवं अतिथियों के हाथों शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह् से सम्मान किया गया. आरंभिक कार्यवाही का संचालन शशि तिवारी ने, कार्यक्रम का सुचारू संचालन रमेश शर्मा ने किया तथा आभार निखिलेशसिंह यादव ने माना. पं. विनोद अग्निहोत्री,ओमप्रकाश चुलेट, सजन पुरोहित , ऋतुराज मिश्रा सहित अन्य साहित्य प्रेमी उपस्थित थे.