कोहमारा में कोल्हापुरी बांध का भूमिपूजन

0
9

सड़क अर्जुनी : ग्राम कोहमारा में कोल्हापुरी बांध का भूमिपूजन विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे के हस्ते संपन्न हुआ. इस बांध से कोसंबी, कोहमारा परिसर 75 हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही जंगली जानवरों को पीने के पानी की सुविधा मिलेगी. कोल्हापुरी बांध के निर्माण की अनुमानित लागत 233.27 लाख बताई जाती है. भूमिपूजन अवसर पर विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, राकांपा जिलाध्यक्ष तथा सरपंच गंगाधर परशुरामकर, जिप सदस्य कविता रंगारी, पंस सदस्य शिवाजी गहाणे, कोहमारा सरपंच प्रतिभा भेंडारकर, कोसबी सरपंच नाशिक लांजेवार, दुलाराम चंद्रिकापुरे, उपसरपंच विलास वरखडे, उज्वल चौधरी, योगेश्वरी लाडे, अस्मिता बडोले, सुषमा डुंबरे, महेश डुंबरे, रूपाली पेंदाम, अनिता बडोले, नरेंद्र उके, राजेश मुनीश्वर, उपविभागीय जलसंधारण अधिकारी वी. आर. राऊत, जलसंधारण अधिकारी अबोली अंबागडे, देवरी के जलसंधारण अधिकारी समीर चांदेवार, ईश्वर गहाणे, नंदू गहाणे, शिवदास साखरे, राजेश नंदागवली, किशोर शेंडे, तेजू खोटेले आदि उपस्थित थे. इस कोल्हापुरी बांध का निर्माण महाराष्ट्र राज्य जल संरक्षण निगम की ओर से किया जाएगा. राऊत ने बताया कि दो साल में निर्माण पूरा हो जाएगा, इस बांध से गांव में जलस्तर बढ़ेगा.