Home हिंदी खबरे सेंद्रिय खेती कर किसान उन्नती करे-जि.प.सदस्य जितेंद्र कटरे

सेंद्रिय खेती कर किसान उन्नती करे-जि.प.सदस्य जितेंद्र कटरे

0

गोरेगांव : – पिछले कई वर्षो से पूरे देश में रासायनिक खेती की जा रही है और रासायनिक खतो के रेट आसमान को छुने के कारण किसनोको फसल का उत्पादन निकलने के लिए आय से ज्यादा लागत लग रही है । अलबत्ता किसानोकी आर्थिक परिस्थिती काफी कमजोर हुयी है । तो वही पारंपरिक खेती के कारण किसानों का विकास नहीं हो रहा है,इसलिए अपने जिले में विभिन्न प्रकार की खेती करने की आवश्यकता है। वैसेही रासायनिक खत का प्रयोग अधिक प्रमाण मे होने के कारण कई लोग बीमारी से त्रस्त है और इसलिए आने वाले समय में सेंद्रीय खेती करना समय की जरूरत है ऐसे विचार अपने संबोधन मे किसान प्रत्याक्षिक प्रशिक्षण के अध्यक्षस्थान से जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कटरे इन्होने व्यक्त किये।
गोरेगांव तहसील अंतर्गत शहारवानी जिला परिषद क्षेत्र के किसानों का प्रात्यक्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन जिला परिषद की जिला निधी से दिनांक 17 मार्च को कवालेवाडा जिला परिषद स्कुल मे शहारवाणी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य जितेंद्र कटरे इनके अध्यक्षता में किया गयाा था ।इस कार्यक्रम मे गोरेगांव पंचायत समिति उपसभापति राजकुमार यादव, पंचायत समिति सदस्या चित्रकला चौधरी,कवलेवाड़ा ग्राम पंचायत सरपंच शकुंतलाबाई कटरे ,गोरेगांव पंचायत समिति गटविकास अधिकारी अजीतसिंग पवार , गोरेगांव तालुका कृषि अधिकारी श्रीमती पथोड़े ,गोरेगांव पंचायत समिति कृषि अधिकारी डी. बी. उईके , गणखैरा पंचायत समिती समन्वयक नामदेव नाईक, ग्राम पंचायत उपसरपंच मनोज चौधरी, ग्राम पंचायत पूर्व सदस्य सदस्य राजेंद्र तुरकर , गोंदेखारी तंटामुक्त समिति के अध्यक्ष रमेश वटी , मोहगांव ग्राम के प्रगतिशील किसान मनीराम खोबरागड़े, उपसरपंच होमेंद्र तांडेकर, रविन्द्र ठाकुर उपस्थित थे।इस अवसर पर उत्कृष्ट खेती करनेवाले संजय ठाकरे , गगन भुरे का शाल व प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया गया । प्रशिक्षण में महिला बचत गट की महिलाओने कई प्रकार के प्रोडक्ट बेचनेके लिए स्टॉल लगा रखे थे ।कार्यक्रम का संचालन एस .डी.चुचुवार तथा आभार प्रदर्शन गटविकास अधिकारी अजीतसिंग पवार इन्होंने माना ।

Exit mobile version