Home हिंदी खबरे बुद्ध जयंती के उपलक्ष अनिरुद्ध बनकर का २२ मई को कार्यक्रम आयोजित

बुद्ध जयंती के उपलक्ष अनिरुद्ध बनकर का २२ मई को कार्यक्रम आयोजित

0

गोंदिया : स्थानीय सिविल लाईन मामा चौक परिसर में डा.बाबासहाब अंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति द्वारा बुद्ध जयंती के उपलक्ष मे आज २२ मई को शाम ६ बजे भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का उदघाटन पूज्य भंते भंदत श्रध्दाबोधी के हस्ते सार्वजनिक बांधकाम विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेश लभाने की प्रमुख उपस्थिती मे जयंती समिति अध्यक्ष अक्षय वासनिक की अध्यक्षता मे होगा।
इस अवसर पर जिला उपनिबंधक शुद्धोधन कांबले, अजय आवले, नानाजी शेंडे, पंकज यादव, अरुण गजभिए, विजय उके, डा.पुष्पराज गिरी, डा.प्रमेश गायधने, डा.निरज कटकवार, डा.अमित बुध्दे, बी.एस.नंदा, अनिल गोडाणे, रोहित झा, सम्राट पाल, मनमित सिंग नय्यर, अनुज जायसवाल, समता गणवीर, ओहणी गणवीर आदि प्रमुख अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे। महाराष्ट्र के प्रसिद्ध प्रबोधनकार अनिरुध्द बनकर अपने सहयोगी कलाकारों के साथ संगीत का प्रोग्राम प्रस्तुत करेंगे। सफलतार्थ संयोजक कृष्णकुमार कठाणे, कार्याध्यस रोहन रंगारी, अरविंद नागदेवे, रंजीत बंसोड, स्वाती वालदे, अमर राहुल, प्रतीक बन्सोड, मिलीद बागडे, आकाश इंदुरकर, निशांत वाहाने, क्षितीज वैद्य, स्विटी वैद्य, प्रीती कसारे, दिनेश्वरी साखरे व नागरतन बसोड आदि प्रयासरत है। कार्यक्रम मे भारी संख्या में नागरिको को उपस्थित रहने का आवाहन रतन वासनिक ने किया है।

Exit mobile version