Home हिंदी खबरे नगर कांग्रेस कमेटीने उपजिला अस्पतालके अधीक्षकको दी आंदोलन की चेतावनी

नगर कांग्रेस कमेटीने उपजिला अस्पतालके अधीक्षकको दी आंदोलन की चेतावनी

0

तिरोडा (दि.२६)- उपजिला अस्पताल में बड़े पैमाने असुविधाओके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। डॉक्टर और नर्स की अनुपस्थिति और अनुचित व्यवहारसे मरीज और रिश्तेदार पीड़ित है। इस संबंध में नगर कांग्रेस ने सज्ञान लेते हुये उपजिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय भगत को ज्ञापन देते हुये आंदोलन की चेतावनी दी है।
अस्पताल में विभिन्न विभागों में 7 चिकित्सा अधिकारी हैं। लेकिन वे समय पर उपस्थित नहीं रहते ऐसा देखने मे आया है। अधिकारी, नर्स एवं कर्मचारीओंके क्वार्टरकी लोक निर्माण विभाग की ओर से बड़ी मरम्मत कराई गई। फिरभी अधिकारी और नर्स क्वार्टर में नहीं रहते। जिससे मरीजोंको उचित सेवा नहीं मिल पाती। तालुका कांग्रेस कमेटीने १५ अक्टूबर २०२२ को अस्पताल को भेंट दी थी। उस वक्त प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया था। लेकिन आजभी वह समस्याए बरकरार है।
अगर आठ दिनोंमे परिस्थिति मे सुधार नहीं किया गया तो शहर कांग्रेस की ओर से आंदोलन किया जाएगा ऐसी चेतावनी दी है। इस मौके पर काँग्रेस के शहर अध्यक्ष पवन मोरे, कृषि उपज मंडी के संचालक ओम पटले, शिक्षक प्रकोष्ठके अध्यक्ष विजय खोबरागड़े, महासचिव शिवा यादव, सलामभाई शेख, राधेश्याम रहांगडाले, संजय खियानी, प्रवीण शेंडे सहित अन्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version