Home हिंदी खबरे हिन्दी, पवारी एवं मराठी काव्य रचनाओं का अद्भुत संगम

हिन्दी, पवारी एवं मराठी काव्य रचनाओं का अद्भुत संगम

0

भिन्न भाषी साहित्य मंडल की मासिक कविगोष्ठी सफल रही
गोंदिया . दीर्घ काल से अपनी साहित्यिक गतिविधियों के लिए प्रख्यात भिन्न भाषी साहित्य मंडल गोंदिया की मासिक कवि गोष्ठी संस्था के सदस्य कवि सुरेन्द्र जगने के संयोजकत्व में उनके निवास सांई (खापर्डे) कालोनी में रविवार दि.28 मई की दोपहर वरिष्ठ कवि श्री छगन पंचे छगन की अध्यक्षता, प्रकाश मिश्रा के प्रमुख आतिथ्य एवं श्री रमेश शर्मा के कुशल संचालन में आयोजित की गई जिसमें आमंत्रित कवि, कवयित्रियों ने हिन्दी, मराठी, पवारी भाषा की काव्य रचनाएँ सुनाकर देश एवं समाज की विसंगतियों पर ग़ज़ल, गीत, व्यंग्य एवं हास्य की प्रस्तुतियों से गोष्ठी को ऊंचाई प्रदान करते हुए चिर स्मरणीय बना दिया.
आरंभ में मां सरस्वती के छायाचित्र का पूजन सभी ने किया. पश्चात वरिष्ठ कवि श्री शशि तिवारी ने सुमधुर सरस्वती वंदना की. कवि-गोष्ठी में वाह भाई वाह फेम अ. भा. काव्य मंचों की जानी पहचानी कवियत्री सरिता सरोज के अलावा सर्वश्री चिरंजीव बिसेन, कु. संस्कृति जगने, गोवर्धन बिसेन, रूपचंद जुम्हारे, किसनलाल सिंह, मनोज बोरकर मुसव्विर, सुरेन्द्र जगने, प्रकाश मिश्रा, शशि तिवारी, छगन पंचे छगन एवं रमेश शर्मा ने उत्कृष्ट काव्य पाठ किया. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जयंत शुक्ला, श्री दीना बावणे, श्रीमती शालिनी जगने भी उपस्थित थे. आभार मनोज मुसव्विर ने माना. आगामी मासिक कवि गोष्ठी जून माह में कवि किशनलाल सिंह के संयोजन में होगी जिसकी तिथि व स्थान की पूर्व सूचना आगामी माह में दी जाएगी.

Exit mobile version