पेंटर हस्तकला चित्रकला कारागिरो की मांग पर जि.प.अध्यक्ष पंकज रहांगडाले ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र
गोंदिया : केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुवात की है जिसमे बढ़ई सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार/पत्थर गढ़ने वाले, चर्मकार, राजमिस्त्री बुनकर/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, रस्सी कातने वाले/बेलदार पारंपरिक खिलौना निर्माता, नाई, हार बनाने वाले, धोबी दर्ज़ी मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला जैसे इत्यादी श्रमिकों को इसमें शामिल किया गया है परन्तु पेंटर हस्तकला चित्रकला कारागिरो को शामिल नही किया गया इस हेतु गोंदिया ज़िले के पेंटर संघटन की ओर से जि.प.अध्यक्ष पंकज रहांगडाले को निवेदन दिया गया. जिसमे उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पेंटर कारीगरों को शामिल करने तथा साथ में वयवृद्ध पेंटर कारीगर को पेंशन मिले यह माँग भी रखी है. जिसे तत्काल प्राथमिकता देकर जि.प.अध्यक्ष पंकज रहांगडाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्रजी मोदी को पत्र के द्वारा हस्तकला चित्रकारों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में शामिल करने की और पेंशन की मांग रखी है. जि.प.अध्यक्ष पंकज रहांगडाले ने शिष्ठमंडल को पुरी कोशिश करने का आश्वासन भी दिया. जिसपर सभी पेंटर कारीगर संघटना ने जि.प.अध्यक्ष पंकज रहांगडाले का आभार व्यक्त किया.