तिरोडा -चोरोने शहर मे 17 मई कि रात 3 किराना दुकान व 2 ज्वेलर्स कि दुकानोंमें चोरी कि । एक ज्वेलर्स कि दुकानसे सिसीटीवी कॅमेराभी चुराकर ही में गये.यह सभी दुकानें शहर के मुख्य बाजार परिसर में होनेके बावजुद इस तरह कि घटनाएँ होनेपर नगरवासीओ के मनमें दहशत निर्माण होकर पोलीस प्रशासन को संदेह कि नजरों से देखा जा रहा है।
चोरी की बढ़ती घटनाओं से शहर के व्यापारियों एवं नागरिकों में हड़कंप मच गया है। व्यापारी संघटना के अध्यक्ष सुनिल बारापात्रे, सलीम जव्हेरी, मोहन ग्यानचंदानी, महेश पंजवानी, विशाल अवसरे, राजकुमार धामेचा, अनुप असाटी, गंगाधर येरपुडे, दिनेश मोटवानी, नैनेश पटले, धनराज छत्तानी, भनिश छत्तानी, राधीका ज्वेलर्स, महेश पंजवानी, किशोर वत्यानी, मनीष असाटी, गणेश बडवाईक, राजु वत्यानी, राजु परीहार, नरेश जिवतानी, संजय मोटवानी, पराग असाटी, अजय खीयानी, पंकज देहलीवाल आदीयोंने थानेदार देविदास कठाळे व उपविभागीय पोलीस अधिकारी साहिल झरकर को लिखीत ज्ञापन दे तहकिकात कर चोरों पकड़ने एवं भविष्य में ऐसी घटना ना हो ऐसी अपिल कि है।