गोंदिया,दि.१६-एक्यूट पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस उत्साह के साथ मनाया गया हिंदी भाषा का जन्म संस्कृत से हुआ है. संपूर्ण विश्व में यह भाषा तीसरे क्रमांक में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. हिंदुस्तान को एकता के सूत्र में बांधने वाली एकमात्र भाषा ही है. परंतु आधुनिक युग में हिंदी भाषा लुप्त होने जा रही है. हिंदी भाषा में सभी को अवगत करने के लिए हिंदी भाषा दिवस 14 सितंबर को हर साल उत्तसःपूर्वक मनाया जाता है इस दिन स्कूल में प्रार्थना प्रतिज्ञा संविधान और संपूर्ण वार्तालाब हिंदी में किया गया बच्चों ने प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया. साथी बच्चों ने हिंदी भाषा से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में सचिव संजयकुमार भास्कर,सह सचिव शुभा सहारे, प्रधानध्यापिका नंदा राऊत सभी अध्यापक, कर्मचारी, छात्र उपस्थित थे.