गोंदिया:श्री गुजराती राष्ट्रीय केलवणी मंडल द्वारा संचालित गुजराती नॅशनल हायस्कूल में 4 MAH बटालियन NCC, नागपुर (आर्मी विंग) द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस स्वच्छता अभियान में शाला के प्रधानाध्यापिका श्रीमती रिज़वाना अहमद पर्यवेक्षक अरविंद पाटिल , प्रमुख अतिथि के रूप में मनोहर तिरपुडे , शालेय शिक्षक,आनंद मूर्ती व एनसीसी अधिकारी रोहित लिल्हारे उपस्थित थे ।
सवर्प्रथम शाला के प्रधानाध्यापिका ने कैडेट्स को स्वच्छता की आवश्यकता बताई गई । अस्वच्छता से सामान्य जनजीवन पर होनेवाले दुष्परिणाम की जानकारी दी । हमारा परिसर,चाहे घर हो, शाला हो,क्रीड़ांगन हो, कार्यालय हो, अथवा कोई भी स्थान हो उसे स्वच्छ रखने है । तत्पश्चात एनसीसी अधिकारी ने कैडेट्स को स्वच्छता की शपथ दिलाई ।
कार्यक्रम के पश्चात एनसीसी कैडेट्स व शाला के कर्मचारियों ने शाला तथा शाला के आजु बाजू के परिसर में पड़े वृक्षों के पत्ते, नीचे पड़ी टहनियाँ ,कंकड़ , आदि उठाकर पूरा परिसर स्वंयसपूर्ती से स्वच्छ किया । शाला के एनसीसी अधिकारी रोहित लिल्हारे के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान आयोजित हुआ । कार्यक्रम में पधारे प्रमुख अतिथि श्री तिरपुड़े सर व अन्य सभी शिक्षकों ने कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया ।
संस्थाध्यक्ष प्रफुल पटेल, उपाध्यक्ष जयेश पटेल, सचिव अजय वडेरा, सहसचिव विजयकुमार जोशी,चंद्रेशभाई माधवानी, समस्त पदाधिकारीगण, शिक्षकों व कर्मचारियों ने NCC के इस कदम की भरपूर सराहना की व आगे भी ऐसे उपक्रमों के आयोजन पर बल दिया।