किसानों का अध्ययन दल बारामती रवाना

0
35

**जिलाधीश नायर ने वाहन को दिखाई हरी झंड़ी
*गोंदिया :* राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बँक नाबार्ड गोंदिया तथा श्री गणेश विकास शिक्षण संस्था गोंदिया के संयुक्त तत्वावधान में जिले के सब्जीभाजी उत्पादक किसानों का २३ से २५ फरवरी तक तीन दिवसीय कृषि विज्ञान केंद्र बारामती (पुणे) के लिए अध्ययन दौरा आयोजित किया गया है। इस दल के वाहन को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में नाबार्ड के डीडीएम अविनाश लाड़, श्री गणेश विकास शिक्षण संस्था के सचिव विजय बहेकार तथा उमरे कम्प्युटर इन्स्टिट्यूट के संचालक गजानन उमरे की प्रमुख उपस्थिति में जिलाधीश प्रजित नायर के हस्ते पूजाअर्चना उपरांत वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।
इस दल में २५ महिला-पुरुष शामिल है। जिसमे उमेश कुमार पाचे, सुरेश पाचे, योगीराज पाचे बडेगाव, आत्माराम पाचे, चैनलाल पाचे जगणटोला बनाथर, छगन नागफासे कोचेवाही, रामदास देवाधारी, पुरुषोत्तम देवाधारी – बबीता देवाधारी भादयाटोला, जीवन लाल पाचे कटंगटोला, मुन्नालाल मात्रे, राजकपूरचंद थारे धामनगांव, सुरेश बाहे, तिलक दंदरे, राकेश मातरे, बालाराम कहरवार बिरसोला, गौरव चौधरी, कमला चौधरी कासा, हिना माने कोचेवाही, चेतना फुन्ने गोंदिया व आमगाव निवासी अरुणा बहेकार तथा संजय बहेकार का समावेश है।
इस अवसर पर संस्था सचिव विजय बहेकार ने प्रस्तावना में बताया कि नाबार्ड व गणेश विकास संस्था के माध्यम से महात्मा ज्योतिबा फुले फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी काटी की स्थापना की गई है। जिसके माध्यम से सब्जी भाजी उत्पादक किसानो को आधुनिक खेती उत्पादन का प्रशिक्षण लेने के लिए बारामती भेजा जा रहा है। किसानों को जिलाधीरा प्रजित नायर ने अपनी शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि कार्ब विज्ञान केंद्र बारामती में किसानों को कैपेसिटी बिल्डिंग एडाप्शन ऑफ टेक्नालॉजी, व्हेजीटेबल कल्टीवेशन व मार्वेâटिंग अंतर्गत रोल ऑफ वर्मीकम्पोस्ट, आर्गेनिक मेनर्स एण्ड व्हेजीटेबल कल्टीवेशन, वॉटर मॅनेजमेंट ट्रीप एरिगेशन, इन्टीग्रेटेड पेस्ट मॅनेजमेंट व हार्वेस्ट मॅनेजमेंट आदि महत्वपुर्ण विषयो पर मार्गदर्शन किया जायेगा।
सफलतार्थ एस.के.उजवने, सुहानी मार्वे व छत्रपाल छुवारे ने सहयोग किया।