Home हिंदी खबरे बजट घटा, सब्सिडी कटौती की तैयारी

बजट घटा, सब्सिडी कटौती की तैयारी

0

नई दिल्ली- केंद्र सरकार 28 फरवरी को बजट पेश करेगी। इस बार सब्सिडी में अधिक कटौती के आसार हैं। बुधवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सब्सिडी को रिवाज नहीं बनने दिया जाएगा। सभी तरह की सब्सिडी में कटौती का खाका तैयार किया जा रहा है। दरअसल, सरकार के पास पैसे की भारी कमी हो गई है और घाटा भी बढ़ गया है। इसलिए पहली बार बड़े मंत्रालयों का मौजूदा बजट भी 20 से 50% तक काटा गया है। पहले ये कटौती 5% तक होती थी। खर्च कम करने के लिए बनाए गए जालान आयोग ने सरकारी घाटा जीडीपी का 3.6% तक रखने की सिफारिश की है। यानी खर्च में 66 हजार करोड़ रुपए की कटौती करनी पड़ेगी।
ऐसे में कई योजनाएं धीमी पड़ेंगी। नई योजनाएं टल भी सकती हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली सब्सिडी घटाने के संकेत पहले ही दे चुके हैं। इस साल सरकार को 13.6 लाख करोड़ रुपए आय की उम्मीद थी। पर नवंबर तक आए सिर्फ 6.57 लाख करोड़ रुपए।

23 फरवरी से बजट सत्र, दो चरणों में 8 मई तक चलेगा

> मोदी सरकार का यह पहला पूर्ण बजट, पहली बार शनिवार को पेश होगा।
> 23 फरवरी से 8 मई तक बजट सत्र।
> आम बजट 28 को, रेल बजट 26 और आर्थिक सर्वेक्षण 27 फरवरी को आएगा।
> सरकार ने एक के बाद एक 10 अध्यादेश जारी किए हैं। बजट सत्र में संबंधित विधेयक संसद से पारित कराना होगा। पीएफ कानून में बदलाव के लिए इस सत्र में आ सकता है बिल।
संकट में सेहत
>यूनिवर्सल हेल्थकेयर प्रोग्राम अप्रैल में शुरू नहीं हो पाएगा।
>सबका बीमा, दवा, फ्री जांच योजना में देरी। हमारा ये बजट पहले ही दुनिया में सबसे कम है।
>थल सेना के बजट से 4,500 करोड़ रुपए काटे गए हैं।
>सेना के लिए 100 उपकरणों की सूची बनाई गई थी। अब 20 ही खरीदे जाएंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version