Home हिंदी खबरे रिश्‍वत लेते लाखनी के वन परिक्षेत्र अधिकारी गिरफ्तार

रिश्‍वत लेते लाखनी के वन परिक्षेत्र अधिकारी गिरफ्तार

0

भंडारा-सागवान वृक्षों की कटाई की अनुमति देने के लिए रिश्‍वत मांगनेवाले लाखनी के वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रदीप ढोले को एंटी करप्शन ब्यूरो के उड.नदस्ते ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया. ढोले ने इस कार्य के लिए लाखनी निवासी शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपए की रिश्‍वत मांगी थी.
एसीबी के मुताबिक शिकायतकर्ता का लकड.ियों की खरीदी-बिक्री का व्यवसाय. उन्होंने लाखनी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत सागवान के वृक्ष खरीदे थे. उन्हीं वृक्षों की कटाई के लिए उन्होंने नियमानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रदीप ढोले से अनुमति मांगी थी, लेकिन ढोले ने अनुमति देने के लिए उनसे 3 हजार की रिश्‍वत की मांगी.
शिकायतकर्ता ने एसीबी के भंडारा कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई. इसके तत्काल बाद एसीबी ने जाल बिछाया और वनपरिक्षेत्र अधिकारी ढोले ने शिकायतकर्ता से जैसे ही 3 हजार रुपए लिए एसीबी के अधिकारियों ने उन्हें रंगेहाथ पकड. लिया. यह कार्रवाई भंडारा एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक प्रशांत कोलवाड.कर के दल ने की.

error: Content is protected !!
Exit mobile version