प्रत्येक बूथ में हो युवासैनिक यही हमारा लक्ष्य- वरुण सरदेसाई

0
30

गोंदिया में ढोल-तासों से भव्य स्वागत, युवा संवाद यात्रा में युवाओं की कनेक्टिविटी पर दिया जोर

प्रतिनिधि। 21 अगस्त
गोंदिया। राज्य में मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे के सक्षम कार्यकाल में विकास के बेहतर आयाम स्थापित किये जा रहे है। कोविड संकट से जूझते हुए सरकार ने जहां राज्य को कुशल तरीके से संभालने का कार्य किया वही आर्थिक संकटो के बावजूद राज्य में विकास कार्यो को प्रथम तरजीह दी। आज देश में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे का चयन किया गया है। ये गर्व की बात है कि कोविड दौर में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बेहतर कार्य कर लोकप्रियता पाई है।

उक्त आशय महाराष्ट्र भर में युवासेना पदाधिकारी संवाद दौरे पर निकले युवासेना के राज्य सचिव वरुण सरदेसाई ने गोंदिया आगमन पर कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ युवासेना के कार्यकारिणी सदस्य रूपेश कदम, गोंदिया जिला संपर्क प्रमुख नीलेश धुमाल वही प्रमुख उपस्थिति में शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे, सुरेंद्र नायडू, उपजिला प्रमुख सुनील पालान्दूरकर, सोहन क्षिरसागर, शैलेश जायसवाल, तेजराम मोरघडे, जिला समन्वयक पंकज यादव, जिला संगठक सुनील लांजेवार, राजू पटले, विस् प्रमुख प्रवीण शिंदे, बाबा ठाकुर, नीलेश होलुन्दे पाटिल, युवासेना जिलाधिकारी कगेश राव, अश्विन गौतम, तालुका प्रमुख टोकेश हरिनखेड़े, राजू चामट, मेघराज चौधरी, सुनील मिश्रा, किशोर कावड़े, कुलतार भाटिया, मनोज रामटेके, चेतन दहिकर, शहर प्रमुख गोंदिया गुड्डू उइके, युवसेना शहर अधिकारी आशु मक्कड़, उपशहर प्रमुख जय भोयर, मीत मरुबन, ऋषभ मिश्रा, गोलू डोहरे, महिला जिला संगठिका प्रीति देशमुख, अरुणा कुर्वे, राजा करीयार, राजू नागरिकर, अरुण हिरापुरे आदि उपस्थित रहे।

युवासेना के महाराष्ट्र राज्य सचिव वरुण सरदेसाई ने आगे कहा, कोरोना संकट काल में तालाबंदी के दौरान हमारा युवाओं से संपर्क कम रहा, परंतु राज्य में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की बढ़ती लोकप्रियता एवं सरकार के कार्यो से प्रभावित होकर दूसरे पक्ष के कार्यकर्ता, युवा बड़ी संख्या में शिवसेना और युवा सेना से जुड़ रहे है। उन्होंने कहा राज्य में शिवसेना और युवासेना को मजबूत करने तथा आगामी समय में हमारी ग्रामपंचायत स्तर से लेकर बड़े स्तर के चुनाव तक स्थिति मजबूत हो इस हेतु राज्य में शिवसेना का शिवसम्पर्क अभियान एवं युवासेना की संवाद यात्रा प्रारंभ है।

श्री सरदेसाई ने कहा, कोविड में युवाओं से कनेक्टिविटी कम हुई है, अब हमारा लक्ष्य है कि इस कनेक्टिविटी को पुनः वापस लाने प्रत्येक ग्राम स्तर के बूथ पर युवासेना की फौज खड़ी हो। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने युवासेना उन्हें स्किल्ड करने का कार्य कर रही है। शिक्षित युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में अवसर मुहैया करा रही है वही उनके स्वयं रोजगार हेतु उद्योग शुरू कराने हेतु सॉफ्ट स्किल उपक्रम चलाकर रोजगार उपलब्ध करा रही है।

युवासेना राज्य सचिव वरुण सरदेसाई के प्रथम नगर आगमन पर उनका ढोल-तासों से तथा पुष्पहार पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। अग्रसेन भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही वही कोविड नियमो के तहत कार्यक्रम का कड़ाई से पालन किया गया।