हाकफोर्स व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दोनो के बीच हुयी फायंिरग,

0
10

,भारी मात्रा में नक्सली दैनिक सामग्री बरामद

लांजी(श्रेयष तिडके)–लांजी के देवरबेली क्षेत्र के मलकुआ जंगल में रविवार को हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, प्राप्त जानकारी के माने तो बालाघाट जिले में लगातार विगतों दिनों सें सरकार विरोधी पर्चे फेंकने, बैनर टांगकर अपनी मौजूदगी दिखाने के नक्सलियों के असफल प्रयास लगातार सामने आ रहे हैं जैसे विगत 6 सितंबर को लांजी के चैरिया-चिलोदा के जंगल में भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए विस्फोटक डंप मिलने के 11 दिन बाद उक्त घटना सामने आयी है। तों वही प्राप्त जानकारी के माने तो उक्त मुठभेड़ घटना में नक्सली या सुरक्षा जवानों को किसी भी प्रकार की क्षति नही हुयी है। तथा उक्त घटना के सबध में बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने पुष्टि करते हुए बताया कि मलकुआ और राशिमेटा गांव के बीच घने जंगल में हाकफोर्स के जवान सर्चिंग कर रहे थे, तभी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस घटना में नक्सली या सुरक्षा जवानों को किसी तरह की हानि नहीं हुई। जवानों को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में दोनों तरफ से आठ से दस राउंड फायर हुए। इसके बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। जंगल में मलाजखंड दलम के 10 से 12 नक्सली थे। एक्सचेंज आफ फायर की इस घटना के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है। तो वही मुठभेड़ के बाद हॉकफोर्स ने घटनास्थल से नक्सलियों का दैनिक उपयोग का बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया है। जवानों ने नक्सल टेंट, तिरपाल, खाना पकाने के बर्तन, यूएसबी चार्जर, बैटरी क्लिप, 12 वाट बैटरी, मल्टीमीटर सहित अन्य सामान बरामद किया है व आगे जानकारी में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक्सचेंज ऑफ फायर की इस घटना के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है, जो आगे भी जारी रहेगी।