Home हिंदी खबरे अंगणवाड़ी कर्मचारी संघटन की सभा मे 11 दिसबंर को मोर्चे का एैलान

अंगणवाड़ी कर्मचारी संघटन की सभा मे 11 दिसबंर को मोर्चे का एैलान

0

गोंदिया- महाराष्ट्र राज्य आंगनवाडी बालवाड़ी कर्मचारी यूनियन आयटक गोंदिया जिला की सभा जिला अध्यक्ष शकुंतला फर्टिंग की अध्यक्षता में आज 2 दिसंबर 2018 को गोंदिया में संपन्न हुई. इस सभा में आयटक के जिलाध्यक्ष व राज्य कार्यकारिणी सदस्य कामरेड हौसलाल रंहागडाले ने राज्य कार्यकारिणी की और नाशिक सम्मेलन की रिपोर्ट पेश की.वैसेही 11 दिसंबर 2018 को जिला परिषद गोंदिया पर जिला व्यापी मोर्चा निकालने का निर्णय लिया गया. एंव 8 व 9 जनवरी 2019 को दो दिवसीय संप में शामिल होने का निर्णय लिया गया. सड़क अर्जुनी, देवरी, गोंदिया प्रकल्प द्वारा दिवाली भाऊबीज नहीं देने पर तीव्र विरोध किया गया. इस सभा में आम्रकला डोंगरे जिला सचिव, विजया डोंगरे, कांचन सहारे, वछल्ला भोगाडे, जीवनकला वैद्य, बिरजूला तिडके, दुर्गा संतापे, अंजना ठाकरे, राजलक्ष्मी हरिनखेड़े ,लालेश्वरी शरणागत ,भुनेश्वरी रंहागडाले ,रेखा बिसेन, वंदना पटले ,कुसुम बिसेन, अर्चना मेश्राम, जिला सहसचिव सुनीता मलगामं प्रमुखता से उपस्थिती मे जिला कार्यकारिणी के रिक्त पद भरे गए. जिसमें राजलक्ष्मी हरिनखेड़े जिला उपाध्यक्ष, कांचन सहारे जिला सहसचिव, लालेश्वरी शरणागत जिला संगठन,सचिव सर्व सम्मत बनाए गए. इस सभा में हर तालुका की मीटिंग लेकर संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया.
आयटक महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर गोंदिया जिला आयटक के अध्यक्ष हौसलाल रंहागडाले जिला उपाध्यक्ष शकुंतला फर्टिंग और उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कामरेड सी एन देशमुख इन का सत्कार किया.

Exit mobile version