Home हिंदी खबरे खेल से गांव की पहचान: कटरे

खेल से गांव की पहचान: कटरे

0

पिंडकेपार में क्रिकेट स्पर्धा का महासंग्राम
गोरेगांव,02 दिसबंरः-खेल से ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है। गांव की पहचान खेल स्पर्धा से होने से वहां के नागरिक खेल के प्रति हमेशा जागरुक रहते हैं। उक्ताशय के विचार पिंडकेपार में आयोजित क्रिकेट स्पर्धा के उद्घाटन के दौरान ओबीसी संगठन के तहसील अध्यक्ष गुड्डू कटरे ने व्यक्त किए।
गोरेगांव तहसील के पिंडकेपार में १ दिसंबर से क्रिकेट स्पर्धा का महासंग्राम शुरु किया गया है। स्पर्धा का उद्घाटन तहसील ओबीसी संगठन के अध्यक्ष कटरे ने की अध्यक्षता में वन रक्षक जचपेले के हस्ते किया गया। पीच का पूजन सरपंच दुलिचंद रहांगडाले ने किया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में वन रक्षक विजय आड़े, कटरे, सहायक शिक्षक मुनेश्वर कटरे, शिक्षक लखन मेश्राम, वन विभाग के श्रीकुमार बिसेन, ग्राम रोजगार सेवक रविंद्रकुमार साखरे, पूर्व ग्रापं सदस्य दीपक बोपचे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।

Exit mobile version