
गोंदिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल पटेल आज 17 व 18 अक्टूबर को भंडारा- गोंदिया जिले के उपस्थित रहेंगे। 17 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे भंडारा में सोनू खोब्रागड़े के निवास पर भेंट,3 बजे शासकीय विश्राम गृह भंडारा में पत्रकार परिषद व अधिकारियों के साथ सभा, शाम 5 बजे लाखनी में सचिन भैसारे के निवास स्थान पर भेंट, शाम 7:00 बजे साकोली में सुरेश बघेल के निवास स्थान पर भेंट व 7:45 गोंदिया के लिए प्रस्थान करेंगे। 18 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे कामधेनु होंडा शोरूम का उद्घाटन, 3:30 बजे एनएमडी कॉलेज में पत्र परिषद, शाम 5 बजे तिरोड़ा में डॉ.अविनाश जायसवाल के निवास स्थान पर भेट देंगे।