युवा नेता अशोक (गप्पू) गुप्ता ने जन्मदिवस पर कटिबद्धता, सक्रियता से कार्य करने का लिया संकल्प

अपने जन्मदिवस पर किसानों की खुशहाली, वर्तमान संकट से मुक्ति हेतु ईश्वर से की प्रार्थना...

0
377

गोंदिया,13 नवंबर- कांग्रेस के युवा नेता एवं हरदिल अजीज अशोक (गप्पू) गुप्ता का जन्मदिवस इस वर्ष भी 13 नवंबर को उनके शुभचिंतकों द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से शाम तक उनके प्रसंशक, मित्र और सभी राजनीतिक नेताओ से मेल-मुलाकात जारी रही और उन्हें बधाइयां देने वालो का तांता लगा रहा।
अशोक (गप्पू) गुप्ता ने अपने दिन की शुरुवात घर से माँ का आशीर्वाद लेकर की। पश्चात सिविल लाइन हनुमान मंदिर में माथा टेककर वर्तमान में जारी कोविड संकट से मुक्ति तथा जिले के अन्नदाता की खुशहाली हेतु प्रार्थना की।
अशोक (गप्पू) गुप्ता के जन्मदिन पर उनके श्रीजीलान्स स्थित जनसंपर्क कार्यालय में सादगी पूर्ण तरीके से तथा वर्तमान हालातो को देखते हुए जन्मदिन की बधाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गप्पू गुप्ता ने इस दौरान सभी स्नेहीजनों, प्रिय मित्रों एवं वरिष्ठों को दीपावली की बधाई दी तथा अपने जन्मदिवस पर कांग्रेस पार्टी में सक्रियता एवं कटिबद्धता से कार्य कर पक्ष के माध्यम से सर्वजन की हरसंभव मदद करने हेतु संकल्प लिया।
अशोक (गप्पू) गुप्ता को बधाई देने वालों में महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष एवं क्षेत्र के जनप्रिय नेता नानाभाऊ पटोले ने एक दिन पूर्व ही बधाई दी, वही क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल, नप. उपाध्यक्ष शिवशर्मा,प्रदेश सचिव अमर वराडे,जिल्हा किसान काँग्रेस अध्यक्ष जितेश टेंभरे,राजीव ठकरेले, कांग्रेस शहर अध्यक्ष जहीर अहमद, राम पुरोहित ने पुष्प गुच्छ देकर उन्हें बधाई दी।

जन्मदिन पर बधाई देने वालों में सर्वश्री राम पुरोहित, विठोबा लिल्हारे, आशीष नागपुरे, नरेंद्र चिखलोंडे, पप्पू पटले, विजय ऊके, आनंद ठाकुर, दिपक ठाकुर, समीर बैस, बिट्टू भाटिया, पप्पू भादुपोते,वरिष्ठ पत्रकार खेमेंद्र कटरे,महेंद्र बिसेन,भागचंद रहागंडाले,शिशिर कटरे,जावेद खान, नाजुक शेंडे, बबलू पटले, जावेद जवेरी, अंकीत झरारिया, सचिन मेश्राम, जीतू शिवनकर, मुन्नू शुक्ला, अनीस खान, आसिफ सैय्यद, अंचल गिरी, संतोष लिल्हारे,, बाला पिल्ले, योगराज लिल्हारे, निजाम सैयद, बिट्‌टु गुप्ता, गज्जु शनवारे, बाल्या कोसरकर, प्रतीक भरणे, इरफान सिद्दीकी, संतोष भेलावे, अजय अग्रवाल,  मोनू मड़ावी, नागरत्न बंसोड़, रिंकू दमाहे, शुभम नागपुरे, आकाश ऊके, दुर्गेश उपवंसी, इमरान कुरैशी, बबलू लांजेवार, कमलेश मेंढे, जावेद खान, सुखदेव हत्तीमारे, मुकेश शेंडे, अतुल भरणे राहुल शिवनकर, संजू चाचेरे, सादाब पठान एवं ग्रामीण अंचलों के अनेको पदाधिकारी, समर्थकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अशोक (गप्पू) गुप्ता को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल जीवन की कामना की।