तहसील की पहली महिला बीएसएफ कांस्टेबल का राजकुमार बडोले ने किया सत्कार

0
139

 सड़क अर्जुनी -गोंदिया जिले के अंतर्गत आने वाली सड़क अर्जुनी तहसील के ग्राम कोहमारा निवासी कुमारी चांदनी कर्णिक उके का चयन बीएसएफ होशियारपुर पंजाब में महिला कांस्टेबल की नियुक्ति हुई है। विशेष यह है कि वह तहसील की पहली महिला कांस्टेबल के रूप में नियुक्ति हुई है। उनकी इस उपलब्धि पर राज्य के पूर्व मंत्री इंजीनियर राजकुमार बडोले द्वारा पुष्पगुच्छ शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया।