काँग्रेस प्रदेश सचिव डाॅ.योगेंद्र भगत का राष्ट्रवादी काँग्रेस मे प्रवेश

0
99

गोंदिया,दि.30ः महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस के प्रदेश सचिव एंव भुतपूर्व जिला पंचायत सभापती डाॅ.योगेंद्र भगत ने  आज मंगलवार को राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी मे सांसद प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व पर विश्वास रखकर प्रवेश किया.इस अवसर पर सर्वश्री पुर्व विधायक राजेंद्र जैन, विधायक मनोहर चंद्रीकापुरे, जिल्हाध्यक्ष विजय शिवनकर, नरेश माहेश्वरी, गंगाधर परशुरामकर, केवल बघेले, गुड्डू बोपचे, अविनाश काशीवार, जयंत कच्छवाह व अन्य उपस्थित थे.