ट्रैक्टर चालक की लापरवाही ने ली युवक की जान, 01 युवक जख्मी

0
26

लांजी। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम साडरा के चैक में आम के पेड़ के पास मंगलवार को रात लगभग 09 बजे के दरम्यानी एक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के चलते बाईक सवार युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है, जिसका शव सिविल अस्पताल लांजी के पोस्टमार्टम कक्ष में रात होने के चलते रखा गया तथा बुधवार को पोस्टमार्टम कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया गया, इस मामले में पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार परसोड़ी निवासी 30 वर्षीया युवक टिकाराम हुलासराम पांचे अपने साथी बबलू नागफासे के साथ परसोड़ी से लांजी की ओर जा रहा था तभी साडरा चैक के पास एक ट्रैक्टर चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाकर टिकाराम की बाईक को ठोस मार दिया, जिससे मौके पर ही टीकाराम ने दम तोड़ दिया तो वहीं इस घटना में बाईक सवार एक अन्य युवक बबलू नागफासे भी जख्मी हो गया। टिकाराम को योगराज नागफासे के द्वारा सिविल अस्पताल लांजी अन्य वाहन की मदद से लाया गया, जिसके बाद पंचनामा कार्यवाही उपरांत पुलिस ने मर्ग क्रमांक 23/21 के तहत धारा 174 जाफौ का मर्ग कायम कर जांच में लिया है।