नागपुर- मण्डल के अंतर्गत मण्डल के सभी रेलवे स्टेशनों व रेल परिसरों में यात्रियों तथा कर्मचारियों को कोविड
संक्रमण से बचाव हेतु प्रत्येक स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं | रेल यात्रियों एवं कर्मचारियों को कोविड-19 की
संक्रमण से बचाव हेतु मंडल में नियमित साफ-सफाई तथा सेनेटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है |
इसके तहत मंडल के सभी कार्यालयों, यात्री प्रतीक्षालयों, टिकटघरों, प्लेटफार्म, बैठक स्थलों सहित यात्रियों के
पहुँच वाले सभी जगहों तथा रेल परिसरों की साफ सफाई तथा सेनेटाइजेशन नियमित रूप किया जा रहा है। इसके
साथ ही साथ मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशनों में पैसेंजर एनाउंसमेंट सिस्टम तथा अन्य माध्यमों से कोरोना से बचाव
के लिए सरकार द्वारा जारी नियमों का सख्ती से अनुपालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है । यात्रियों को मास्क
पहनने, बार-बार हाथ धोने, नियमित रूप से सेनेटाइजेशन का प्रयोग करने, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखने
का आग्रह किया जा रहा है ।
श्री मनिन्दर उप्पल –मण्डल रेल प्रबन्धक ने यात्रियों व रेल कर्मियों से अपील की है की वे कोरोना से बचाव
के लिए सरकार द्वारा जारी सभी नियमों का सख्ती से पालन करें तथा संक्रमण से स्वयं बचें व दूसरों को संक्रमित
होने से बचाने में सहयोग प्रदान करें |