गोंदिया -पंचायत समिती राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष उम्मीदवार के चुनाव प्रचार हेतू वर्षाताई पटेल, इनका पिंडकेपार, ढाकणी, भानपुर मे भेट कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर वर्षाताई पटेल ने कहा की, यह चुनाव शेतकरी, शेतमजूर व समस्त नागरिकों के दृष्टीकोन से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र का विकास करणे एंव कठीण समस्याओं का निराकरण करणे की क्षमता रखने वाले राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष के उम्मीदवार के साथ जनता ने खडे रहने की जरुरत है।सांसद प्रफुल पटेल जी जैसे विकासात्मक नेतृत्व इस जिले को मिले है। निरंतर दो साल से किसानो को ७०० रूपये बोनस दिलाने का काम पटेल ने किया है। इस साल भी धान को बोनस मिलने वाला है। चालु हंगाम धान को बोनस देणे का आश्वासन पटेल ने दिया है, इसलिये किसानो का हित कोन देख रहा है यह समजना पडेगा। जिले मे किसानो को धान उचित मुल्य मिले इसलिये धान खरेदी केंद्र की संख्या बढाई गयी। पिछले साल कोरोना संक्रमण काल मे आरोग्य सेवा की व्यवस्था चरमरा गयी थी। जिले मे ऑक्सीजन तुटवडा निर्माण हुआ था। पटेल जी के प्रयासो से ऑक्सीजन के प्लांट के निर्माण किये, रेमडेशिविर इंजेक्शन एंव मेडीसीन का तुटवडा निर्माण होने से असुविधा हुयी थी,गोंदिया जिले के नागरिकों को असुविधा न हो इस हेतु प्रफुल पटेल जी ने कोवीड मरीजों को बेड की सुविधा, आँक्सीजन प्लाँंट व रेमडेशिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराने का काम किया। यह चुनाव आगामी ५ वर्ष के जिले एंव क्षेत्र के विकास की दृष्टीकोन से महत्वपूर्ण है। इसलिये राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष के उमेदवार को भरघोष मतो विजयी करने का आवाहन किया। इस अवसर पर सर्वश्री घनश्याम मस्करे, केतन तुरकर, नितीन टेंभरे, करन टेकाम, शैलेश वासनिक, सुनील पटले, भुवन रिनाईत, पंकज चौधरी, नागो बन्सोड, सौरभ रोकडे, मंगेश रंगारी, विक्की बाकरे, डेव्हिड बडगे ,सौ. संध्याताई सुनील तुळशीकर, सौ. सुनीता पुरणलाल टेंभरे, धर्मराज कटरे,मनोज गणविर, मानीक खोब्रागडे, राजेश वैद्य, राहुल गजभिये, धनलाल बडगे, चिपु तुरकर, संतोष वैद्य, रविंद्र गजभिये, रोशन डोंगरे, विश्वास बडगे, विजय बडगे, देवानंद गजभिये, सुनील गणवीर, सरिता कटरे, कांता बिजेवार, मदन चिखलोंढे, निमीजा चौरीवार, कल्पना कटरे, चेतना पटले, ज्योती मस्करे, रिता पटले, अनिल खरोले, मुन्नालाल नागपुरे, सोनू येडे, दुलीचंद चौरीवार, रामेश्वर चौरागडे, योगेश पतेह, सितारामजी, भाष्कर खरोले, मुकेश चौधरी, युवराज कटरे, हेमराज डहाके, कांतीलाल कटरे, भाऊलाल टेंभरे, प्रेमलाल लिल्हारे, इंद्रबोस गंगभोज, प्रेमलाल चौरीवार, सुखराम पटले, बाबुलाल टेंभरे, रोहित पटले, ओमप्रकाश डहाके, राजकुमार डहाके, देवाजी कटरे, छोटेलाल टेंभरे, नामदेव डहाके, मधु टेंभरे, सुरेश पटले, देवानंद चौरीवार, युवराज पटले, शिवा चौधरी, रवि मेश्राम, सुनील कटरे, मतीन कटरे, प्रदुल टेंभरे, मोहन टेंभरे, रोशन कटरे, मुनेश कावळे, योगराज कटरे, उमादास पटले, रविकुमार मौजे, गुणेश्वर टेंभरे, युवराज येडे, दिगांबर सोनेवाने, मधु जैतवार, सुमेर सिंग लिल्हारे, भागवत उपवंशी, बरणदास लिल्हारे, ओमकार ऊरकुडे, ललित फरकुंडे, जितेंद्र नागपुरे, आकाश सोनेवाने सहित बहुसंख्येने कार्यकर्ता उपस्थित थे।