भाजपा सरकारने इंधन और जीवनावश्यक वस्तुओं के दर बढाकर घर चलाना मुस्कील कर दिया – सौ. वर्षा पटेल

0
27

गोंदिया– तालुका के कुडवा, खमारी पंचायत समिती राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष उम्मीदवार के चुनाव प्रचार हेतू मा.सौ.वर्षाताई पटेल एवं पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन कि प्रमुख उपस्थिती में विशाल लॉनं कुडवा, अमृत नागरीकरजी के खमारी निवास पर भेट कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर सौ.वर्षाताई पटेल ने कहा की, महंगाई इतनी चरणसीमा पर पहुंची है की आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है, हमारी बहन, माताओ को घर चलाना मुस्कील हो गया है। घरगुती इंधन ओर जीवनावश्यक वस्तू के दर बढते ही जा रहे हैं। भाजपा ने अच्छे दिनो के वादे कर जनता का जिना मुस्कील कर दिया है ऐसे झुठे पक्ष के वादो को जनता ना भुले। सांसद प्रफुल पटेल जी के प्रयासो से इस साल भी किसानो को बोनस मिलेगा, पंचायत समिती के चुनाव मे क्षेत्र के राष्ट्रवादी काँग्रेस के कार्यकर्ताओं मे उत्साह दिख रहा है, और इस उत्साह को बनाये रखेगे तो इन चुनाव मे राष्ट्रवादी काँग्रेस के उम्मिदवार भारी मतों से जीतेंगा, इस क्षेत्र मे सांसद श्री प्रफुल पटेल जी ने बहुत अच्छा काम किया है और यहाँ के कुछ लोग हमने किया है करके लोगों को भर्मित करने का काम करते है, ऐसे लोगों को उनकी जगह दिखाना जरूरी है और राष्ट्रवादी काँग्रेस के उम्मिदवार को विजयी बनाना है। इस अवसर पर सर्वश्री पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, बाळकृष्ण् पटले, कुंदन कटारे, रमेश गौतम, केतन तुरकर, खमेंद्र बोपचे, संतोष लिल्हारे,जगदीश बहिकार, हंसराज हट्टेवार, नीलराज बिसेन, अखिलेश सेठ, पन्नालाल डहारे, पायल बागडे, कीर्ती पटले, योगिता भालाधरे, माधुरी तुरकर, निर्मला आगडे, बुद्धरत्न बागडे, विनोद तिघारे, प्रकाश बनकर, शैलेश वासनिक, सुनील पटले, संजूजी उके, उगेंद्र बिसेन, पूजा सेठ, भोजराज तुरकर, लता एड़पाचे, उमाशंकर ठाकुर, विजय ठाकुर, कपिल बावणथळे, कुणाल बावणथळे, किरण बारापात्रे, पवन धावड़े, लक्समी अग्रवाल, नरेंद्र रामटेके, देवेंद्र बरापात्रे, अजय कनोरकर, राकेश तायवाड़े, देवेंद्र बावनथडे, रमेश बावनथडे, हितेश ऊके, रमन ऊके, एकनाथ वहीले, चंद्रकुमार चुटे, सौरभ गौतम, सोनू येडे, सौरभ मिस्रा, राहुल मडावी, लोकेश कुथे, विवेक उईके, पिंटू सेलोकर, महेश बनोटे, दिनेश गौतम, कमलकिशोर पारधी, कुलदीप गायधने,सुरेश हतिमारे, बालचंद टेम्भारे, पुरुषोत्तम बिसेन, राकेश गिरतकर, दिनेश गौतम, महेंद्र अंबुले, जितेंद्र पटले, राजू बावणथळे, मिनू शेंडे, सुरेश परतेती, संतोष ठाकरे, राजू पतेःह, मुकेश साठवणे, नरेश टेम्भारे, बाळूभाऊ रहांगडाले, पोपकुमार श्यामकुमार, रायटर बन्सोड, सहित कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे ।