
गोंदिया। जिले में 10 जिला परिषद व 20 पंचायत समिति के 18 जनवरी को संपन्न होने जा रहे चुनाव हेतु आज सालेकसा व आमगांव तहसील की आंजोरा, साखरीटोला, सुपलीपार, घाटटेमनी, कट्टीपार एवं सरकारटोला की सीटों पर चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवारों के चुनाव प्राचारार्थ पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. परिणय फुके ने जोरदार सभाएं की।
चुनावी बैठक सभाओं में उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए विधायक परिणय फुके जमकर वर्तमान महाविकास आघाड़ी सरकार पर बरसे। श्री फुके ने कहा, ये सरकार जनविरोधी व किसान विरोधी है। भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज है। इस सरकार ने किसानों का बिजली बिल माफ करने का आश्वासन देकर वादा खिलाफी की। बिजली बिल कम करने का वादा कर गाँव-गाँव अंधेरा कायम किया। विद्युत डीपी से कनेक्शन काटकर फसलों का नुकसान किया। अब ऐसी किसान विरोधी सरकार का फ्यूज उड़ाने का वक्त आ गया है।
विधायक परिणय फुके ने कहा, तिकड़ी सरकार ने कहा था, हम बोनस देंगे। बोनस हमनें बढाकर दिया, पर अब इसी सरकार में शामिल पक्ष के एक बड़े नेता कहते है बोनस नहीं दिया जा सकता। ये सरकार किसानों के साथ छलावा करने वाली सरकार है। इसने सबसे बड़ा धोखा किसानों के साथ किया है। इन्हें सबक सिखाने का वक्त आ गया है। किसान विरोधी तिकड़ी दलों के नेताओं की गाँवबन्दी करें और कहे कि जबतक बोनस नहीं, गाँव में इंट्री नही।
श्री फुके ने, अपील की, कि आगामी 18 जनवरी को पक्ष के उम्मीदवारों को जबरदस्त सहयोग व अपने मतों का उपयोग कर मिनी मंत्रालय में भाजपा का झंडा लहराने हेतु सहयोग करें।
बैठक में भाजपा भाजपा जिल्हाध्यक्ष केशव मानकर, माजी आमदार संजय पुराम, विजयभाऊ शिवणकर, माजी आमदार भेरसिंग नागपूरे, तालुका अध्यक्ष कांशीरामजी हुकरे, मुन्ना भाऊ बिसेन, परसराम फुंडे, नरेंद्र वाजपेयी, हनुमंत वट्टी, छोटूभाऊ बहेकार, श्रावण राणा, तुकाराम बोहरे, सौ. संगीताताई दोनोडे, लक्ष्मणजी चुटे, रमेश चुटे, देवराम चुटे, टीना चुटे, सौ मोहिनीताई निंबार्ते, विद्यासागर पारधी, राकेश शेंडे आदि उपस्थित रहे।