शिबिरो के माध्यम से समस्याओ का होता है निराकरण – रोहित अग्रवाल

0
16

गोंदिया–तहसील के ग्राम सिवनी में नए राशन कार्ड, दुरुस्ती राशन कार्ड नाम, दर्ज करना इन समस्याओ के लिए नागरिको को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है | यह सारे कामो के लिए गाँव से शहर में बसे तहसील कार्यालय में भागदौड़ करना पड़ता है | नागरिको को आवागमन साथ ही कुछ नागरिको को इस दरम्यान नही समझने से उनका सारा दिन व्यर्थ चले जाता है और वह काम अपूर्ण ही रहता है जिससे उनको मानसिक आर्थिक कष्ट भी सहन करना पड़ता है | परंतु इन समस्याओ के निराकरण के लिए विधायक विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में ग्राम सिवनी के ग्राम पंचायत सरपंच ध्रुवराज उके, उपसरपंच कैलाश ठाकरे, व अन्य पदाधिकारी इनकी संकल्पना से दि.०७/०३/२०२२ को शिविर का आयोजन किया गया था | जिसमे उदघाटक के तौर पर गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल इनके प्रतिनिधी के रूप में रोहित अग्रवाल यह कार्यक्रम में उपस्थित रहकर नागरिको भेट दी और बतलाया की यह शिविर का आयोजन आप सभी के सेवार्थ और सेवा का मौका मिले इसलिए इसका आयोजन किया गया था | जिससे अनेक लोगो की समस्या इस माध्यम से सुलझ सकती है | इस माध्यम से अनेक जरूरतमंद राशन कार्ड धारको ने शिविर का लाभ लिया |

इस कार्यक्रम में उद्घाटक के रूप में विधायक विनोद अग्रवाल के प्रतिनिधी रोहित अग्रवाल, अध्यक्ष के रूप में ग्राम सिवनी के सरपंच ध्रुवराज उके, उपसरपंच, कैलाश ठाकरे, ग्राम सेवक फटिंग सर, गावड़कर तलाठी, ग्राम पंचायत परिचर, जनता की पार्टी (चाबी संघटन) के कार्यकर्त्ता, कृष्णा गौतम, किलकारी ठाकरे, रूपलाल पुसाम, योगेश मानकर,  व अन्य मान्यवर इस समय प्रमुखता से उपस्थित थे |