अज्ञाताेने चलाई गोली,अवैध दारु विक्रेता घायल

0
112

गोंदिया,दि.11जूनः- गोंदिया जिले के सालेकसा तहसिल अंतर्गत आनेवाले दरेकसा जमाकुडो मे 10 जून की रात 10 बजे 55 साल के व्यक्ती को घर के सामने दरवाजे से गोली मारने की घटना सामने आयी है। अवैध दारु विक्री करनेवाला अमरलाल नारद उईके इस व्यक्ती के जबडे मे गोली लगने से उसे गोंदिया के सहयोग अस्पताल मे भरती कराया गया है।गोली मारनेवाले अज्ञात होकर अवैध धंदे के साथ ही जमीनजायदाद एंव पुरानी रंजीश को लेकरही गोली चलने की आशंका जताई जा रही है। सालेकसा पुलिस इस मामले मे तब्दीश कर रही है।