जश्ने ईद मिलादुन्नबी के इस साल के सदर बनें सरफ़राज़ गोडिल, मुस्लिम आवाम ने एकमत से निर्विरोध चुना

0
18

गोंदिया। आगामी अक्टूबर माह में हजरत मोहम्मद (स.अ. व.) की यौमे विलादत के जश्न को धूमधाम से मनाने गोंदिया की मुस्लिम आवाम जोश-खरोश में दिखाई दे रही है। कोविड काल में दो साल से अपने नबी की आमद का जश्न न मना पाने पर मुस्लिम समाज मायूस था, पर इस साल कोविड का खतरा टलते ही, ईद-ए-मिलाद की तैयारी को लेकर गोंदिया शहर में समाज सक्रिय हो गया है।

कल जुमे के दिन (शुक्रवार को), नमाजे ईशा के बाद गोंदिया शहर के मुस्लिम जमात एवं मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी द्वारा ईद मिलादुन्नबी जुलूस के नए सदर (अध्यक्ष) को लेकर केमिस्ट भवन में मीटिंग रखी गई थी। इस बैठक में पूरे शहर के अतराफ़ से मुस्लिम समुदाय ने उपस्थिति दर्ज कराकर अपने-अपने विचार रखें एवं एकमत से अमन के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी, मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी का नया सदर सरफ़राज़ गोडिल को चुना।

सरफ़राज़ गोडिल के नए सदर बनने पर सभी समाज के भाइयों ने उन्हें मुबारक बाद दी। सरफ़राज़ गोडिल ने सभी आवाम का शुक्रिया कर इस साल, सरकार की आमद पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जश्न धूमधाम से मनाने की हामी भरी।