गोंदिया- श्री मनोहरभाई पटेल अकेडमी की अध्यक्षा वर्षा प्रफुल पटेल शोकाकुल शिवहरे परिवार से सांत्वना भेंट हेतु उनके निवास स्थान पर पहुँची। इस दौरान पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन भी उनके साथ मौजूद रहे।कुछ दिनों पहले मुकेश शिवहरे की माताजी आशादेवी महेश शिवहरे का आकस्मिक निधन हो गया था। निधन की सूचना पश्चात आज गोंदिया दौरे के दौरान श्रीमती वर्षा पटेल एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन शिवहरे परिवार के गम में शामिल हुए। वर्षाबेन पटेल ने दिवगंत माताजी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व परिवार को सांत्वना दी।शिवहरे परिवार से सांत्वना भेंट के दौरान देवेंद्रनाथ चौबे, रवि ठकरानी, गोलू डोहरे, ऋषभ मिश्रा एवं शिवहरे परिवार की उपस्थिति रही।