
गोंदिया,दि.5 दिसबंरः-11 दिसंबर से नागपुर से बिलासपुर के बिच सुरु होनेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्दारा हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस ट्रेन को गोंदिया रेलवे स्टेशन में भी 2 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है । इस विशेष ट्रेन की शुरुआत होने के पहले ही इसकी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन, नागपुर मंडल के आरपीएफ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के निर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इस ट्रेन के रूट के आस पास स्थित गांव/क्षेत्र में सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत जन सामान्य को समझाइश दी जा रही है कि किसी चलती हुई रेल गाड़ी में पत्थर ना मारें, अपने मवेशियों को ट्रैक के आसपास आवारा घूमने हेतु ना छोड़े क्योंकि यह मवेशियों की मृत्यु होने का कारण बनता है साथ ही यात्रियों की जान को जोखिम में डालता है । इसके अतिरिक्त यह रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध है और दोषसिद्ध होने पर सजा का प्रावधान है । रेलवे सुरक्षा बल के गोंदिया पोस्ट सहित अन्य पोस्ट द्वारा यह अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है । रेलवे सुरक्षा बल की जनता से अपील है कि ऐसी किसी भी प्रकार की गलती करने से बचें और अपने मित्रों तथा परिचितों को जागरूक करने की जानकारी हेत रेलवे सुरक्षा बल की और से पुरजोर प्रयास जारी किये गये है।