रेलवे सिग्नल विभाग मे कार्यरत प्रवीण दुधे ने की फाॅंसी लगाकर आत्महत्या

0
61

गोंदिया,दि.23ः- गोंदिया के रेलवे सिग्नल विभाग मे टेक्नीशियन ग्रेड 1 पद पर कार्यरत प्रवीण वासुदेव दुधे नामक कर्मचारीने आज 23.12.22 को अपने शासकीय निवास मे पंखे को लटकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया। जानकारी के मुताबिक आज सुबह  07/55 बजे उमाशंकर सिंह नामक व्यक्ती द्वारा रेलवे पुलीस पोस्ट में आकर सूचना दी गई कि सिग्नल विभाग गोंदिया में टेक्नीशियन ग्रेड-1 के पद पर कार्यरत प्रवीण वासुदेव दुधे,उम्र47, निवासी रेलवे आवास क्र. 260/3, RE कॉलोनी गोंदिया ने अपने रेलवे क्वाटर के कमरे के पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।सुबह 07.00 बजे के करीब उनकी पत्नी अर्पणा दुधे, उम्र 37 एवं पुत्र ऋषिकेश दुधे एवं पड़ोसी जी. श्याम मोबाइल के द्वारा उनके जीवित रहने की सम्भावनाओ के मद्देनजर फन्दे से नीचे उतारकर अन्य लोगों की मदद से ईलाज हेतु बाहेकर अस्पताल गोंदिया ले जाया गया जहाँ पर उपस्थित डॉक्टर द्वारा जाँच उपरान्त उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वर्तमान में मृत शरीर को पोस्टमार्टम हेतु शासकीय अस्पताल KTS गोंदिया ले जाया गया है ।