
गोंदिया,दि.25ः- रेलवे सुरक्षा बल पुलीस व्दारा ऑपरेशन ‘उपलब्ध’ के तहत मंडल मुख्यालय के निर्देशानुसार गोंदिया पोस्ट द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के दौरान 9 ई-टिकट (Used) व एक पर्सनल कम्प्यूटर सेट बरामद करते हुए एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया गया।
रेसुब पोस्ट गोंदिया की टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर गोंदिया तहसिल के रावनवाडी बस स्टॉप पर स्थित सुपर कम्प्युटर इन्स्टीटयुट एंड इंटरनेट कैफे के संचालक रवि चित्रीव (आधार क्रमांक-7301 9129 5451) को अपनी पर्सनल यूज़र आईडी का इस्तेमाल करते हुए रेलवे के eTicket बुक करके अपने व्यक्तिगत लाभ हेतु अधिक मूल्य में दूसरों को बेचने / रेलवे के ई-टिकटों के अवैध व्यापार करने के जुर्म में लोकल थाने रावनवाड़ी की मदद लेते हुए गिरफ्तार किया गया । उक्त व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत आईडी ‘aakar25’ व Gmail ID [email protected] का उपयोग कर रेलवे ई-टिकट बनाकर आवश्यकतानुसार ग्राहकों को उपलब्ध कराता था । उक्त कैफे संचालक रवि चित्रीय की सहमति से उनके कंप्यूटर को चेक करने पर अन्य लोगों हेतु पूर्व में बुक की गई कुल 09 रेलवे ई-टिकटो का बनाना पाया गया । आगे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक टिकट पर अपने ग्राहकों से उनके द्वारा प्रति यात्री 50/- से 100/- रुपये अतिरिक्त लाभ के रूप में लिया जाता है । यह मामला रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत दंडनीय होना पाकर उक्त 09 रेलवे ई-टिकटों (कीमत 2087/- रुपये) तथा टिकट बनाने के लिए उपयोग में लाये गये 01 नग जेब्रोनिक्स बिंग सीपीयू (Assembled) ,01 नग मॉनीटर Zebster, 01 नग कीबोर्ड
(कीमत लगभग 17,000/-) (जप्त शुदा संपत्ति की कुल कीमत लगभग 19087/-) को रवि पिता रामेश्वर चित्रीव के कब्जे से उक्त कैफे से उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्तीपत्र बनाकर जप्त किया गया । आरोपी को रेसुब पोस्ट गोंदिया लाकर उसके विरुध्द अपराध कमांक 1765/2022, दिनांक 24.12.22 धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीबध्द किया गया । मामले की जांच SI C.K.P. Tembhurnikar द्वारा की जा रही है ।