गोंदिया: महाराष्ट्र दिन के अवसर पर शासकीय कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय, कारंजा यहां पर माननीय जिलाधिकारी तथा जिलादंडाधिकारी चिन्मय गोतमारे इनके हस्ते दुलीचंद मेश्राम इनको सम्मानित किया गया, गौरतलब है की दुलीचंद मेश्राम इन्होंने पिछले 20 साल से खेल, युवा कल्याण, महिला संस्वरक्षण, आरोग्य, व्यवसाय मार्गदर्शन कार्यक्रम, एवं विविध सामाजिक कार्य करने पर माननीय जिलाधिकारी हस्ते श्री मेश्राम इनका सम्मान जिला प्रशासन द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, जि. प. मुख्य कार्यकारी अधिकारी शीतल फुंड एवम विविध विभाग के शासकीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे, श्री मेश्राम इनका सम्मान होने पर पालक मंत्री ना. सुधीर मुनगंटीवार, आमदार विनोद अग्रवाल, खासदार सुनील मेंढे, जिला व्यवसाय शिक्षण अधिकारी हेमंत आवरे, उप कार्यकारी अभियंता शिखा पिपलेवार, विस्तार अधिकारी तीर्थराज उके, क्रीड़ा प्रशिक्षक अमित मेश्राम,नरेश बोहरे,कमलेश बारेवार,ओमेस्वर तांडेकर,अर्जुन पटले इन्होंने उनका अभिनंदन किया.