फुंडे ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस मे १२ से १४ जुलाई तक चांद्रायण महोत्सव

0
21

गोंंदिया,दि.15 जुलाई- फुंडे ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के सभी विद्यालयों मे १४ जुलाई २०२३ को दोपहर मे चंद्रयान ३ का सफल प्रक्षेपण विद्यार्थियों को लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया. इससे पूर्व दिनांक १२ जुलाई से १४ जुलाई तक ३ दिवसीय चांद्रायण महोत्सव आयोजित किया गया था. इन ३ दिनों मे विद्यार्थियों को चांद्रायण मिशन १ , २ और ३ की विस्तृत जानकारी शिक्षकों द्वारा प्रदान की गयी.
चंद्रयान मिशन भारत ने किस कठीन परिस्थिति मे प्रारंभ किया और अपने कर्तव्यदक्ष वैज्ञानिकों की दृढ़ इच्छाशक्ती के बलबुते मिसाइलमैन भारतरत्न डॉ. ए पी जे अब्दुल कलामसाहब और पुर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय अटलबिहारी बाजपेयी के सपने को साकार करते हुए आज चाँदपर पहुँचने के सफ़र पर निकले चांद्रायण-३ की इस यशोगाथा से विद्यार्थियों को अवगत कराने का प्रयास किया गया.
इस अद्भुत क्षण को हमारे सुकन्या संकल्प निकेतन विद्यालय काटी में विद्यार्थी,पालको तथा शिक्षकों ने एकसाथ भारतीय स्वर्णिम भविष्य ( चांद्रायण-३ के सफल प्रक्षेपण) के साकार होते युग का आनंद लिया. ईस अवसर पर बड़ी संख्या मे पालको के साथ ही महिला पालकों ने भी उपस्थित रहकर चांद्रायण महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया.