
गोंदिया : किसान काँग्रेस के जिल्हाध्यक्ष जितेश राणे इनके नेतृत्व मे आज उपविभागीय अधिकारी एवं जिल्हा पणन अधिकारी दोनो को किसानो की अनेको समस्या को लेकर निवेदन दिया गया। जिसमे सबसे पहली समस्या यह हैं की किसानो के रब्बी के फसल के चुकारे अभी तक बकाया है जब की किसान बारिश की फसल लगाना प्रारंभ कर चुका है और उनके पास पैसे की कमी होने के कारण वह सेठ सावकारो से कर्जाला कर कर्जाबाजारी हो रहा है। जब की किसान धान खरेदी संस्था मालक के पास जाते है तो संस्था मालक पणन अधिकारी के तरफ उंगली दिखाते है और जब किसान पणन अधिकारी के तरफ आते है तो व संस्था मालक के तरफ उंगली दिखाते है। इस तरीके से ना किसान कोई काम कर पारा है ना उनको पैसे मिल पा रहे है इसलिये किसान काँग्रेस की मांग है की प्रशासन इनमे समन्वय कर किसानो के चुकारे जल्द से जल्द दिये जाये। दुसरी मांग है की बडे पहमाने पर बिजाई और खाद्य कंपनीया किसानो को लूट रही है उनको फसा रही है बिजाई के नाम पे महंगे बीज देते है और बोने के बाद में वहा कचरा निकलता हैं। ऐसी घटना गोंदिया तालुका के खातीया गाव मे सामने आई है और पूरे जिले मे अनेको जगह ऐसी घटनाएं सामने आयी हैं। किसान काँग्रेस कि मांग है कि ऐसी कंपनीयो पर कार्रवाई कर जल्द से जल्द ब्लॅक लिस्ट किया जाये और किसानो को मुहावजा दिया जाये वैसे ही तिसरी मांगे है की किसानो के खेती के पंप को सरकार सिर्फ आठ घंटे रात्री मे बिजली दे रही है तो पुरे 16 घंटे बिजली दि जाये और वो अभी 12 घंटे दिन मे बिजली दि जाये क्योंकि रात का समय कचरा काडी और किडेमकुडू से भरा होता है जिसमे किसानो का जीवन खत्रे मे आता है और ऐसी अनेकों घटनाएँ सामने आयी हैं। जब उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी विरोधी पक्षनेता थें तो उनकी ही मागं थी कि गोंदिया भंडारा जिल्हा यह धान की फसल के लिए पानी सबसे जादा लगता है इसलिये गोंदिया भंडारा के किसानो को 16 घंटे बिजली मिलने चाहिये आज ऊर्जामंत्री भी है और उपमुख्यमंत्री भी है फिर भी आज किसानो को सिर्फ आठ घंटे ही बिजली मिल रही हैं। देवेंद्र फडणवीस जी बाजू के भंडारा जिले के पालकमंत्री भी है और वह गोंदिया भंडारा जिले की परिस्थिती से भलीभाती परिचित भी है फिर भी गोंदिया भंडारा के किसानो के साथ मे धोखाधड़ी कर रहे है। किसान काँग्रेस की मांग है की किसानो को 16 घंटे बिजली मिलनी ही चाहिये। किसान काँग्रेस की मांगों को शासन द्वारा जल्द से जल्द संघ्यान मे नही लिया गया तो किसान काँग्रेस आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। निवेदन देते वक्त प्रदेश सचिव अमर वराडे, काँग्रेस सेवादल जिल्हाध्यक्ष इंजि राजीव ठकरेले, जिल्हा उपाध्यक्ष किसान काँग्रेस दिलीप टेंबरे, जहीर अहमद, संदीप चव्हाण, तालुका प्रभारी अध्यक्ष हंसराज गयेगये, तालुका उपाध्यक्ष राजेश देशमुख, आमगाव तालुका अध्यक्ष संजय बहेकार, अजय राहांगडाले जिल्हा सचिव ओबीसी विभाग, आलोक मोहंती पूर्व जिल्हाध्यक्ष युवक काँग्रेस, एनएसयूआई जिल्हाध्यक्ष हरीश तुळसकर, वरिष्ठ काँग्रेसची सुरेश चौरागडे, लालजी कोटवार, जितेंद्र खांडेकर, दिलीप टेंबरे, रंजीत गणवीर, जिवनलाल शरनागत, सुनील भोंगाडे, दिलीप गौतम, नामदेव वैद्य, राहुल ऊके, कृष्णा बिभर, कमलेश ऊके, शांताराम उके, खुशाल कनौजिया, शैलेंद्र चौव्हान, किर्ति येरणे, श्रीकांत साखरे, मयूर मेश्राम आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।