
गोंदिया- जिल्हे के तिरोडा तहसील अंतर्गत आनेवाले जी.प. वरिष्ठ प्रायमरी स्कुल बिरसी का अध्यापक देविदास सुरजलाल बघेले पाठशाला मे टेबल पर दोनो पांव उपर रखकर मोबाईल पर कुछ गरमागरम देखते पाया गया। उक्त अध्यापक को निलनबित करणे कि मांग सरपंच, समिती के अध्यक्ष व नागरिक ने की है ।
जब कक्षा मे अन्य छात्र उपस्थित होने की आवाज साफ तौरपर सुनाई दे रही है । फिर भी यह अध्यापक के नाम पर कलंकित व्यक्ती टेबल पर पांव रखकर छुप छुप कर मोबाईलपर गरमागरम व्हिडीओ का आनंद ले रहा है ।
यहा यह विदित हे की, उक्त अध्यापक द्वारा अपनी नोकरी के कार्यकाल मे कई बार छिछोरी हरकते पाया गया है। अपनी ही सासुराल के गाव बेरडीपार काचे मे कार्य करते समय ऐसी अध्यापक ने आंतरवासीता शिक्षिका के साथ अनैतिक संबंध बनाई थे । घरवाली के विरोध बावजुड इसकी गंदी हरकते चलती रही थी । ग्राम चुरडी मे कार्य करते हुए एक बार इसी अध्यापक ने विद्यमान जिल्हा पंचायत सदस्य माधुरी रहांगडाले के गाडिसे तीस हजार चुराए थे । तब पंचो के समक्ष कारवाई कर उसे भगाया गया था। इसलीये उसका गांव से प्रतिनियुक्तीपर पहले मलपुरी फिर मांडवी मे स्थाननांतरण करा दिया गया था । बिरसी मे आये हुए मात्र एक वर्ष दौराण ही उक्त अध्यापक द्वारा फिर उटपटांग हरकते चालू कर दि गई है । पाठशाला मे भी यह अध्यापक पढाई छोड छाट्रो को गालिगलौच करता रहता है । मयंक पारधी नामक छात्र को ,गाली दी। बच्चो को गाली देते रहाता है । एवं पाठशाला मे दारू पिकर राहता है । पढाता नहीं और मोबाईल देखते रहाता है। जीस पर उसके पिताजी जीवनलाल पारधी ने आक्षेप लिया तो उन्हे ही कनपट पर मारने की बात कर दी । इससे पूर्व भी व्यवस्थापन समिती सदस्य अनमोल पटले समेत की पालको को इस अध्यापकने उटपटांग गालीगलाउच करके स्कुल से भगाया है । इससे बिरसी के पालक बहुत त्रस्ट है ।
कक्षा मे छाट्रो की उपस्थिती के दौराण टेबल पर पांव रखकर मोबाईल पर व्हिडीओ देखनेवाले देविदास बघेले नामक अध्यापक पर निलंबन कारवाई करणे की मांग पालक, शाळा , ग्राम पदाधिकारी द्वारा की जा रही है
अध्यापक बघेले के संदर्भ मे पालक एवं ग्रामिनो ने छात्रो को गालीगलाउच करणे की शिकायत की है । इस बारे वरिष्ठ अधिकारियो से शिकायत कर निलंबन की मांग की गयी है ।
– नंदकिशोर शरणागत, सरपंच ग्रामपंचायत बिरसी
बघेले यह विकृत मानसिकता वाला अध्यापक है । पाठशाला मे आया है तबसे दुसरे अध्यापक को किसीं न किसीं वजह से डराते धमकाते रहता है । कभी पोषण आहार संभालने वाले अध्यापक को पार्टी मांगणे की बात करता है । छात्रो को बेवजह गाली देते रहाता है । उक्त अध्यापक का जलद से जलद स्थानांतरण किया जाय ।
– सुनीता संतोष राघोर्ते,अध्यक्ष, शाळा व्यवस्थापन समिती बिरसी
बघेले अध्यापक मेरे बच्चो को गाली देते रहाता है । एवं पाठशाला मे दारू पिकर राहता है । पढाता नहीं और मोबाईल देखते रहाता है।आक्षेप लिया तो मुझे ही कनपट पर मारने की बात कर दी ।
– जीवनलाल पारधी, पालक ग्राम बिरसी