पैसे न चुकाने पर महिला पर दुष्कर्म

0
17

गोंदिया- तहसील के सातोना में कर्ज न चुका पाने पर एक 42 वर्षीय महिला के साथ तीन आरोपियों ने दुष्कर्म किया. इस संबंध में रावणवाड़ी पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सितंबर 2021 में गांव की 42 वर्षीय पीड़ित महिला ने अपने बच्चे के इलाज के लिए आरोपी से पैसे उधार लिए थे. वह उस पैसे को चुका नहीं पाई. इसके बदले में सतोना निवासी आरोपी देवेंद्र उर्फ बंडू मानकर (50) और राजू मानकर (48) सितंबर 2012 से मार्च 2023 तक उसपर दुष्कर्म करते रहे. अगर वह इससे बचने की कोशिश करती तो आरोपी उसे फेन पर धमकी देता था. 9 अगस्त की रात 8.11 बजे वह उसे खेत में गन्ने के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. सतोना निवासी आरोपी अशोक मरठे (50) जो हमेशा ये सब देखता रहता है. उसने भी उसे फोन किया और शारीरिक सुख की मांग की. पीड़िता की शिकायत के आधार पर रावणवाड़ी पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (ड), 376 (2), (एन), 354 (ए), 450, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत भुजबल कर रहे हैं.