नक्सलियों के बढ़ते मंसूबे, रिहायशी इलाकों में लगाएं बैनर

0
12

मणिपुर में महिलाओं पर हुये हिंसा और बलात्कार की घटना का जताया विरोध

लांजी- लांजी जो कि अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र है जहां पर नक्सली समय समय पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते ही रहते विगत दिनों जहां किरनापुर थाना अन्तर्गत नक्सलियों ने बैनर पोस्टर एवं पर्चे फेंक नक्सलियों को श्रृद्धांजलि दी थी वहीं अब 12 अगस्त को सुबह करीब 4 से 5 बजे अज्ञात नक्सलियों भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी माओवादी महाराष्ट्र मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ जोनल कमेटी के के द्वारा लांजी थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत पौनी के आवासीय क्षेत्र में बैनर पोस्टर एवं पर्चे फेंके गये है साथ ही एक पर्चे में नक्सलियो के प्रवक्ता अनंत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। जिसमे उन्होनें मणिपुर में महिलाओं पर हुये हिंसा और बलात्कार की घटना की घोर निंदा करोंं। नरेन्द्र मोदी सरकार के विरोध में अनेको बातें प्रेस विज्ञप्ति में लिखी गई है। सामंतवादी मनुवादी सरकारें और शोषण उत्पीडऩ पर आधारित व्यवस्था में महिलाओं के लिये इज्जत सम्मान और आत्मगौरव की जिंदगी की उम्मीद रखना बेईमानी है। यह सभी बातें नक्सलियों ने बैनर, पोस्टर और पर्चो में लिखी है।
आवासीय क्षेत्र मे बांधे बैनर पोस्टर- लांजी क्षेत्र के अनेको नक्सल प्रभावित ईलाको मे नक्सली अपनी उपस्थिती दर्ज करवाते ही रहते है घने जंगलो के से घीरे ग्रामो में खासकर नक्सलियों की दस्तक दिखाई देती है। लेकिन यह दुसरी बार है जब नक्सलियों ने ग्राम पौनी के रिहायशी आवासीय ईलाको तक पंहुचकर बैनर पोस्टर लगाये है। ग्राम पौनी के कुछ ग्रामीणो ने बताया कि सुबह शौच के दौरान जाते समय लाल रंग का बैनर और कागज के पोस्टर पर्चे दिखे थे। सुबह 5 से 6 बजे हम लोगो ने यह बैनर पोस्टर देखे है। लेकिन किसने लगाया कब लगाया इस बाबत कोई जानकारी नही है।