आमगांव –स्थानिय राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी चौक में महाराष्ट्र में माजी मुख्यमंत्री, कांग्रेस के नेता श्रध्येय – विलासराव देशमुख की 11 वी पुण्यतिथि शहर कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष शंभुदयाल अग्रिका की अध्यक्षता में मनायी गयी. पुण्यतिथि कार्यक्रम में उपस्थितोंने महात्मा गॉंधी की प्रतिमा एवं माजी मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के तैल्यचित्र को माल्यार्पण कर श्रध्दांसुमन अर्पित किये. श्रध्दांजलि अर्पित करने वालों में गोंदिया जिला कांग्रेस के सचिव इसुलाल भालेकर, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष ( छन्नु) दुबे,प्रदेश प्रतिनिधि संपत सोनी, संजय बहेकार,पंस, सदस्य नंदु कोरे, तालुका कांग्रेस के राधाकिशन चुटे, संतोष ( लल्लू) गुप्ता,जिला ओबीसी कांग्रेस के उपाध्यक्ष रितेश चुटे, महासचिव जगदीश चुटे, युवक कांग्रेस के राहुल चुटे, गणेश रामटेके, सुरेश लिल्हारे, नरेंद्र बोहरे, भोला गुप्ता, बड़मे गुरूजी,उपासराव शेंडे, आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन रितेश चुटे ने किया.