नेशनल हायवे पर चलती गाडी को लगी जानाटोला के पास आग

0
9

 गोरेगावः- गर्मी का मौसम नहीं होने के बावजुद भी जानाटोला के पास गोरेगाव-गोंदिया नेशनल हायवे से दौड़ रही दोपहिया वाहन को अचानक आग लग गई और देखते ही देखते दोपहिया वाहन आग में स्वाहा हो गई. घटना 21 नवंबर की शाम 5 बजे के दौरान सामने आई है. हालांकि इस घटना में जनहानि नहीं हुई है.
उल्लेखनीय यह है कि गर्मी के मौसम में अक्सर वाहनो में आगजनी की घटनाए घटित होती है. लेकिन कुछ घटनाएं बारिश तथा ठंड के मौसम में भी देखने को मिलती है. जिसके विभिन्न कारण भी होते है. लेकिन अब सबसे अधिक आगजनी की घटनाए बैटरी पर चलने वाले वाहनो में देखने को मिलती है. गोरेगांव-गोंदिया नेशनल हायवे से जा रहे दोपहिया वाहन में जानाटोला के समीप अचानक आग लग गई. घटना वाहन चालक के निर्देश में आते ही वाहन चालक ने दोपहिया को खड़ी कर अलग हो गया. देखते ही देखते दोपहिया वाहन आग में स्वाहा हो गया.