हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर रेल गाड़ियों का परिचालन प्रभावित,ट्रेन मार्ग परिवर्तन

0
1153

प्रभावित रेल गाडी क्र 12810 के यात्रियों के लिए चक्रधरपुर से मुंबई तक एक रिलीफ ट्रेन

चलाई गई है जो चक्रधरपुर से 12.15 बजे रवाना हुआ

गोंदिया,दि.३०-  को चक्रधरपुर डिवीजन में बाराबाम्बू स्टेशन के पास 12810 हावड़ा-सीएसएमटी
मुंबई मेल के पटरी से उतरने के कारण हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर रेल गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ जिसके
फलस्वरूप कई रेल गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा और कुछ रेल गाडियों को रद्द किया गया ।
चक्रधरपुर मंडल में गाडी क्र.12810 के पटरी से उतरने के कारण कई अप ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी इसके
मद्देनजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत हावड़ा- मुंबई रेल मार्ग पर मंडल के राजनांदगाँव, गोंदिया,
भंडारा रोड इन प्रमुख स्टेशनों पर यात्री सुविधा हेतु हेल्पलाइन बूथ स्थापित किए गए है साथ ही इन स्टेशनों पर
खानपान इकाइयों को चौबीसों घंटे इकाइयां खुली रखने और पर्याप्त मात्रा में पानी, चाय, नाश्ते और भोजन की
उपलब्धता सुनिश्चित करने की निर्देश दिया गया है ताकि मार्ग परिवर्तन ट्रेन के यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा
न हो। श्री दिलीप सिंह- वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने सम्बंधित सभी वाणिज्य निरीक्षकों को हिदायत दी है की उक्त
व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित किया जाये।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत निम्नलिखित रेले गाड़ियाँ प्रभावित:
ट्रेनें रद्द: • 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी.
• 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी.
गंतव्य स्टेशन के पूर्व समाप्त: • दिनांक 30-07-24 को 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 30.07.2024 बिलासपुर
में समाप्त होगी।
ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन:
• दिनांक 30-07-24 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाडी क्र.12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस
खड़गपुर-भद्रक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
• दिनांक 29-07-24 को हावड़ा से प्रस्थान हुई12130 हावड़ा-पुणे आज़ाद हिंद एक्सप्रेस सिनी-कांड्रा-पुरुलिया-
हटिया-नुआगांव-राउरकेला के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
• दिनांक 29-07-24 को हावड़ा से प्रस्थान हुई 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेसचांडिल-पुरुलिया-हटिया-
राउरकेला के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
• दिनांक 28-07-24 को एलटीटी से प्रस्थान हुई 18029 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस राउरकेला-हटिया-
पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
• दिनांक 29-07-24 को हावड़ा से प्रस्थान हुई 12859 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेसराउरकेला-
हटिया-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
• दिनांक 28-07-24 को अहमदाबाद से प्रस्थान हुई 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस राउरकेला-हटिया-
पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
• दिनांक 29-07-24 को पुणे से प्रस्थान हुई 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस नुआगांव-हटिया-मुरी-कोटशिला-
पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
• दिनांक 29-07-24 को एलटीटी से प्रस्थान हुई 12101 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस नुआगांव-कोटशिला-
बोकारो स्टील सिटी-भोजूडीह-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
• दिनांक 30.07.2024 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12860 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग टाटानगर-चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-नुआगांव-राउरकेला के रास्ते चलेगी।
• दिनांक 30.07.2024 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल खड़गपुर-मिदनापुर-
आद्रा-भोजुडीह-बोकारो स्टील सिटी कोटशिला-नुआगांव-राउरकेला के रास्ते चलेगी।
• दिनांक 29-07-24 को नांदेड से प्रस्थान हुई 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस नुआगांव-कोटशिला-बोकारो स्टील
सिटी-भोजूडीह-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।