गोंदिया : गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाईयों तक पहुँचाने के लिये दृढ़ संकल्पित पुर्व विधायक
गोपालदास अग्रवाल विकास संकल्प यात्रा के अंतर्गत गांव-गांव में पद यात्रा कर जन आशिर्वाद प्राप्त कर रहे है एवंम उनके अभियान को भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है। इस क्रम में उन्होंने ग्राम कामठा, बिर्सी, खातिया, अर्जुनी, पोवारीटोला, दागोटोला, दतोरा, गुदमा, आवरीटोला, मोरवाही नवरगांव खुर्द आदि का दौरा कर ग्रामीण क्षेत्र के नागरीकों से सीधा संपर्क साधते हुए उनकी समस्याओं को समझा है। ग्रामीणों से चर्चा करते हुए गोपालदास अग्रवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में उनका समर्थन मांगते हुए कहां कि, जल्द ही हम सबके सामने विधानसभा चुनाव 2024 के माध्यम से, महाराष्ट्र राज्य में एक नई प्रगतिशील सरकार चुनने का अवसर आ रहा है। मतदान के अधिकार का सही उपयोग कर, हमारी विधानसभा के लिए ऐसा जागरूक प्रतिनिधी चुनने का, जो विधायक के रूप में पुरे पाँच वर्ष सक्रिय रहे, क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करे। आपके भरपुर समर्थन और विश्वास ने मुझे सदैव ऊर्जा दी है। सकारात्मक सोच के साथ हर गांव, हर प्रभाग में जाति, धर्म व राजनीति से ऊपर उठकर सामाजिक संगठनों को मजबूती देने का काम करते हुये सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ, सामाजिक न्याय के लिये करोड़ों रूपयों के निर्माण कार्यों को, योजना बनाने से लेकर स्वीकृति, निधी व्यवस्था से लेकर प्रत्यक्ष कार्य पूर्ण कराने में, मैंने सतत संघर्ष किया है और उसका परिणाम आप सबके सामने है। अपने सभी शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं की भावनाओं को सम्मान देते हुए, श्रीमती सोनियाजी गांधी, श्री राहुलजी गांधी के नेतृत्व में एवंम क्षेत्र के काँग्रेस नेता प्रदेशाध्यक्ष श्री नानाभाऊ पटोले की उपस्थिती में मैंने काँग्रेस पक्ष में घर वापसी की है और आप सबके आशिर्वाद, प्रेम और समर्थन के साथ एक बार पुनः गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने का मानस बनाया है और सभी के समर्थन की मुझे उम्मीद है।