गड्ढाटोली निवासी सतीशकुमार पाण्डेय इनका निधन

0
435

गोंदिया,दि.०९ःस्थानिय गड्डाटोली निवासी एंव भंडारा ग्रामीण बँक के पुर्व कर्मचारी सतीशकुमार पाण्डेय(बब्बा) इनका आज बुधवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया है.वे पुलिस कर्मचारी मुरली पाण्डेय इनके पिताजी थे.इनका मुल निवास सालेकसा तहसिल के झालिया का है.इनकी अंतिम यात्रा गुरुवार को दोपहर १ बजे गोंदिया के गड्डाटोली निवासस्थान से मोक्षधाम के लिये प्रस्थान करेगी.